Breaking News

छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई सक्त्ती की बैठक हुआ संपन्न

सक्त्ती (छ. ग.)

26/08/2023

धीरज कुमार महंत ब्लाक रिपोर्टर
छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई सक्त्ती की 25 अगस्त को गिरिराज रैन बसेरा सक्त्ती में बैठक संपन्न हुई, बैठक में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम की अनुसंशा से यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल ने संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर चर्चा किया जिसमें सक्त्ती जिला के सभी ब्लाक इकाई का गठन पर चर्चा हुआ । सक्त्ती इकाई के अध्यक्ष पद पर नरेश गेवाड़ीन एवं सचिव कमल अग्रवाल को बनाया गया।बैठक पश्चात सक्त्ती थाने के नव पदस्थ नगर निरीक्षक विवेक शर्मा जी को नगर में बढ़ते हुए अपराध के के बारे में अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया इसके बाद नगर पालिका सक्त्ती के नव पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह से भी मुलाकात कर उनका स्वागत किया गया, साथ ही शहर में स्वच्छता एवं सफाई को लेकर ज्ञापन भी प्रेषित किया गया एवं नगर पालिका तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से 26 अगस्त को सुबह 7:00 बजे शहर के वार्ड क्रमांक- 03 शराब भट्टी के सामने स्वच्छता अभियान का निर्णय लिया गया।आज के बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल,जिला कोषाध्यक्ष तबरेज पप्पू खान ,जिला उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल,नवनियुक्त सक्त्ती ब्लाक अध्यक्ष नरेश गेवाडिन कमल अग्रवाल,मोहन देवांगन, बजरंग अग्रवाल, जैजैपुर ब्लाक अध्यक्ष शशिकांत बघेल, हेमत बघेल,रवि कुमार खटर्जी,धीरज कुमार महंत,अनंत कुमार चौधरी,चंदन शर्मा,नरेश यादव,महेश राम सीदार सहित सदस्य उपस्थित रहे।

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …