सैलाना,
15/May/2021,
नगर मे बीते 15 माह के अंतराल मे पहली बार बढ़ते कोरोना कहर से चिंतित नगरवासियों ने महामारी से निजात पाने के लिए गोठड़ा माताजी द्वारा बताये गए सारे उपाय किए । नगर के जुनावास किंग मित्र मंडल द्वारा शुक्रवार को कोरोना प्रोटोकाल के तहत सारे खेड़ा देव का हवन पूजन की डोंडी पिटवाई । शनिवार को रहवासियों ने वह सब जतन किए जो गोठडा माताजी द्वारा की गई भविष्यवाणी मे बताये गए थे कोरोना होम क्वारेंटन परिवार को छोड़कर सम्पूर्ण जुनावास के नागरिकों ने ताला लगाकर परिवार के साथ अपने -अपने खेत पहुंचे। इस दौरान जुनावास स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पूजन -अर्चन व यज्ञ कर महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की गई इधर खेत पर गये लोगो ने खाना बनाकर खेड़ा देव की पूजा कर भगवान का अनुष्ठान किया । बाद मे वही से मोटर साइकिल के पिछे एक छोटी ट्राली मे हवन सामग्री डालकर पुरे क्षेत्र मे निम की डालीयो से हवा कर के धुप को सडको पर घुमाया। ट्रेक्टर के पीछे टंकी लगाकर उसमे अनुष्ठान किये कलश का पानी भर कर नगर मे सैनिटराईज किया,