रतलाम,
23/Nov/2024,
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। दिसंबर 2024 के उपरांत केवल फार्मर आईडी उपलब्ध होने पर ही योजना का लाभ हितग्राही को प्राप्त हो सकेगा। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने समस्त संबंधित हितग्राहियों से अपील की है कि वह अपनी फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से करवा ले।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का निरंतर लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री बनाना अनिवार्य किया गया है। सर्वप्रथम अपने आधार से मोबाइल नंबर लिंक करें, उपरांत अपने नजदीकी सीएससी केंद्र अथवा गांव के पटवारी के माध्यम से फॉर्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं अथवा व्यक्ति स्वयं लिंक पर जाकर मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर आधार ओटीपी के माध्यम से स्वयं भी फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं।
एसएलआर श्री अभिषेक मालवीय ने बताया कि आगामी समय में फार्मर आईडी अन्य योजनाओं में भी अनिवार्य होगी। जिले के मैदानी अमले को निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर किसानों की सहभागिता से फार्मर आईडी जनरेट करने की कार्रवाई पूर्ण करवाई जाए। फार्मर रजिस्ट्री का उद्देश्य है कि समस्त भू-धारियों के आधार लिंक्ड रजिस्ट्री तैयार करना है जिसमें भू-धारियों को एक अन्य फार्मर आईडी प्रदान किया जाएगा। फार्मर रजिस्ट्री के उद्देश्यो में योजनाओं का नियोजन, लाभार्थियों का सत्यापन, कृषि उत्पादों का सुविधाजनक वितरण, प्रदेश के समस्त किसानों को राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सम तथा पारदर्शी तरीके से प्रदान करने हेतु लक्ष्य निर्धारण एवं पहचान किसानों के लिए कृषि ऋण तथा अन्य सेवा प्रदाताओं के लिए कृषि सेवाओं की सुगमता शामिल है।
फार्मर रजिस्ट्री के लाभ अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेतु फार्मर रजिस्ट्री के अनिवार्यता की शर्त पूर्णता के साथ हितग्राहियों को लाभ प्राप्त करने में सुगमता रहेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सैचुरेशन फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने में सुगमता, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों के पंजीयन में सुगमता तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु बार-बार सत्यापन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। फार्मर रजिस्ट्री का क्रियान्वयन पोर्टल पटवारी, स्थानीय युवा तथा किसान हेतु फार्मर रजिस्ट्री का क्रियान्वयन पोर्टल https://mpfr.agristack.gov.in है। मोबाइल एप Farmer ragistry MP है, मोबाइल एप Farmer sahayak MP App (स्थानीय युवा हेतु )के माध्यम से किया जाना है।
रतलाम,
23/Nov/2024,
सूक्ष्म, लघु व माध्यम व कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन 04 दिसम्बर को शासकीय आई.टी.आई सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है जिसमें 10 से 12 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जावेगी एवम् संबधित विभागों द्वारा अलग-अलग स्वरोजगार योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, ट्रेनी, आफिस असिस्टेंट, एच.आर. मैनेजर, सुपरवाईजर, एजेन्ट, सिक्योरिटी गार्ड, अकाउंटेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, फील्ड असिस्टेंट, कस्टमर रिलेशनशीप आफिसर, सर्वेयर, लेबर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी। शैक्षणिक योग्यता 8वी उत्तीर्ण से स्नातकोत्तर, आयु 18 से 45 वर्ष तक। इच्छुक आवेदक 04 दिसम्बर को समय प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक शासकीय आई.टी.आई, सैलाना रोड रतलाम, में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति एवम बायोडाटा के साथ उपस्थित होवें।
रतलाम,
23/Nov/2024,
रतलाम जिले में किसानों को विभिन्न उर्वरकों की उपलब्धता सुचारू रूप से सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में अधिकाधिक मात्रा में सहकारी समितियों के माध्यम से मैदानी स्तर पर किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए निजी विक्रेताओं की सघन रूप से जांच की जा रही है उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि जिले को शासन से लगातार खाद के रैक प्राप्त हो रहे हैं, जिससे पर्याप्त मात्रा में जिले को खाद उपलब्ध हो रहा है। खाद संबंधी कोई समस्या नहीं है। उपसंचालक में बताया कि शुक्रवार को ट्रिपल सुपर फास्फेट का 1000 मेट्रिक टन का एक रैक प्राप्त हुआ है क्रिभको से प्राप्त 972 मेट्रिक टन का रैक 12, 32, 16 खाद शनिवार को वितरित होगा। रविवार को इफको से 900 मेट्रिक टन डीएपी का रैक मिलने वाला है।