सक्त्ती (छ. ग.)
04/Oct/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के पावन अवसर पर विधानसभा स्तरीय कांग्रेस भरोसा यात्रा चंद्रपुर विधानसभा के नगर पंचायत अड़भार में मां अष्टभुजी मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा प्रारंभ किया गया। कांग्रेस भरोसा यात्रा नगर पंचायत अड़भार से प्रारंभ होकर विभन्न गांवों से होते हुए ग्राम पंचायत मालखरौदा में समापन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्रपुर विधानसभा के विधायक रामकुमार यादव जी , चंद्रपुर विधानसभा के प्रभारी सुरेंद्र भार्गव जी , जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चंद्रा ,अध्यक्ष कृषि उपज मंडी आमनदुला रश्मि गबेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा के अध्यक्ष कुसुमलता अजगल्ले ,पूर्व विधायक प्रत्याशी मोहनमणि जाटवर, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष राजा जितेंद्र बहादुर सिंह, देवा लहरे,राइसकिंग खूंटे, तारकेश्वर गभेल,चंद्रप्रभा गर्ग, ज्योतिष गर्ग, प्रताप चंद्रा ,साक्षी युगल किशोर बंजारे,अयोध्या भारद्वाज , रामलखन कटकवार, आचार्य लछन कुमार, कुसुम यादव ,तारकेश्वर बरेठ,सत्या चंद्रा ,बृंदालाल धींवर ,एकलव्य चंद्रा,भुनेश्वर पटेल, दिलीप चंद्रा,सुरेश महिलांगे,संतोष मानिकपुरी,सुखदेव भारद्वाज,रामकुमार यादव,आनंद चंद्रा,रमेश चंद्रा,सुरेश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।