Breaking News

खेल चेतना मेला के लिए तैयार हो रहे शहर के मैदान, प्लास्टिक वेस्‍ट के प्रबंधन की चिंता करें उत्‍पादक – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप,

रतलाम,

14/Dec/2024,

क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 25वां खेल चेतना मेला की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। रजत जयंती वर्ष में होने वाले खेल मेला के पूर्व शहर के सभी मैदानों को तैयार किया जा रहा है। मैदानों की वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन सहित खेल संयोजक मैदान पर पहुंचे और मैदान में अब तक हुई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा, खेल संयोजक आर.सी. तिवारी, अश्विनी शर्मा, सुरेश माथुर, जितेंद्र धुलिया, दुर्गाशंकर मोयल आदि उपस्थित रहे आयोजन समिति एवं खेल संयोजकों के द्वारा शहर के नेहरू स्टेडियम के साथ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर पहुंचकर यहां आयोजित होने वाली अन्य खेल गतिविधियों के लिए तैयार हो रहे मैदान को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। खेल चेतना मेला को लेकर अब तक 90 से अधिक स्कूलों की एंट्री प्राप्त हो चुकी है। शेष बचे स्कूलों की एंट्री भी आ रही है।
आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि रजत जयंती वर्ष में 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले खेल चेतना मेला को भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा। इसमें 18 खेलों में दस हजार से अधिक स्कूली बच्चों की सहभागिता होगी। नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस के मैच होंगे। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में एथलेटिक्स एवं हॉकी, कालिका माता सत्संग हॉल में शरीर सौष्ठव, संत कंवरराम नगर क्रीड़ा केंद्र पर योग, मलखंब एवं स्केटिंग होगी। रेलवे ग्राउंड पर फुटबॉल, डीआरएम ऑफिस रेलवे ऑफिसर क्लब पर तैराकी, सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट पर बास्केटबॉल, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन होगा। विधि महाविद्यालय में शतरंज और सेठिया ग्राफिक्स स्टेशन रोड पर शूटिंग की स्पर्धा होगी।

रतलाम,

14/Dec/2024,

एमएसएमई मंत्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप ने प्लास्टिक उत्‍पादकों का आव्‍हवान किया कि वे प्लास्टिक प्रोडक्ट के प्रबंधन की चिंता करें। यदि अभी इस पर ध्यान नही दिया गया तो आने वाले 50 सालों में इसे संभालना मुश्किल होगा मंत्री श्री काश्‍यप विगत दिवस गोविंदपुरा स्थित सिपेट (सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एण्‍ड टेक्‍नोलॉजी) परिसर में आयोजित ”प्‍लास्‍ट पेक 2025” के प्रमोशनल इवेंट (प्रचार कार्यक्रम) को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे उन्‍होंने बीना रिफाइनरी के समीप प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा किये गये पेट्रो केमिकल्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स के भूमि पूजन का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां भविष्य में प्लास्टिक की इंडस्ट्रियां लगेगी एवं उत्पादन भी बढेगा। अभी तक हम प्लास्टिक और पेट्रो केमिकल्स के क्षेत्र में गुजरात और तमिलनाडु की तरफ देखते थे, लेकिन अब मध्‍यप्रदेश भी बडे केन्द्र के रूप में उभर रहा है मंत्री श्री काश्‍यप ने सिपेट की इंदौर में यूनिट स्थापित करने के बारे में कहा कि उनके सामने यह विषय आया है। चुनावी व्यस्तता के कारण इस पर विचार नहीं हो सका है। अभी भोपाल और ग्वालियर में सिपेट की इकाइयां हैं। बजट के अभाव में इनके भी कुछ काम शेष रह गये है। इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करेंगे इंडियन प्‍लास्‍ट पेक फोरम की तरफ से मंत्री श्री काश्‍यप को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्लास्टिक इंडस्‍ट्री को नेशनल बिल्डिंग कोड-2016-4 (फायर सेफ्टी) के पालन से छूट देने की मांग की गई है। उनका कहना है कि इंडस्ट्रियल एक्ट में फायर सेफ्टी के पहले से प्रावधान है, इसलिये नगरीय निकायों से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …