रतलाम,
15/Dec/2024,
अमृत सागर उद्यान काफी चर्चित उद्यान है नागरिकों विशेषकर बच्चों के लिये इसे ओर अधिक अत्याधुनिक बनाये जाने के लिये पीपीपी मोड में एम्यूजमेंट पार्क का निर्माण किया गया है जो रतलाम को नई पहचान दिलायेगा। उक्त उद्गार मंत्री चेतन्य काश्यप ने अमृत सागर उद्यान में एम्यूजमेंट पार्क के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि पिछली परिषद में एम्यूजमेंट पार्क योजना बनी थी किन्तु किसी कारणवश यह कार्य नहीं हो पाया था वर्तमान निगम परिषद ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर तेजी से कार्य करते हुए रतलाम नगर को यह सौगात दी है जो प्रशंसनीय है देर आये दुरस्त आये। रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने के लिए महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा एक्शन मोड में आने की प्रशंसा करते हुए मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि इसी तरह वे कार्य करते रहेंगे तो निश्चित् ही रतलाम नगर स्वच्छता में नम्बर 1 बनेगा। मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि महापौर प्रहलाद पटेल व उनकी परिषद आने वाले ढाई साल में ओर अधिक मेहनत कर रतलाम नगर का विकास कर वर्तमान निगम परिषद का ऐतिहासिक कार्यकाल बनायेंगे। अमृत सागर रतलाम नगर की प्राचीन धरोहर है इस धरोहर को सहेजना हम सबका दायित्व है इसी दायित्व के चलते हमने इसका जीर्णोद्धार किया है अब यह क्षेत्र श्री कालिका माता क्षेत्र के बाद रमणीक व मनोरंजन का केन्द्र बनेगा। महापौर प्रहलाद पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति से किये जाने वाले कार्य निश्चित् सफल होते है। हमने नवीन परिषद गठन होने पर रतलाम के नागरिकों को एम्यूजमेंट पार्क की सौगात देने का दृढ़ संकल्प लिया था जो आज पुरा हो चुका हैं। इस पार्क में अब बच्चों के लिये बुलेट ट्रेन चलेगी साथ ही विभिन्न प्रकार के झूले उपलब्ध होंगे। वर्तमान निगम परिषद नगर के नागरिकों को नित नई सौगात दे रही है, अगले क्रम में गंगासागर क्षेत्र में रीजनल पार्क, श्री कालिका माता लोक जैसी सौगात मिलेगी। उन्होने नागरिकों से कहा कि रतलाम नगर के विकास हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है
नागरिकों का भी कर्तव्य है कि रतलाम का स्वच्छ सर्वेक्षण में नम्बर 1 बनाने हेतु अपने घरो व दुकानों से निकलने वाले कचरे का पृथक्कीकरण कर नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बड़े शहरो के एम्यूजमेंट पार्क की इन्ट्री फीस 100 रूपये होती है रतलाम के इस पार्क में इन्ट्री फीस 10 रूपये होगी वह भी दोपहर 3 बजे से। प्रातः उद्यान में स्वास्थ्य लाभ लेने आने वाले नागरिकों के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जायेगी। निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि एम्यूजमेंट पार्क की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी हमारा सौभाग्य है कि आज हम इस पार्क का लोकार्पण कर रहे हैं। उन्होने कहा कि रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने का प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा ने कहा कि मंत्री चेतन्य काश्यप व महापौर प्रहलाद पटेल के अथक प्रयासों से अमृत सागर क्षेत्र का पुराना वैभव पुनः लौट आया है। एम्यूजमेंट पार्क सौगात मिलने से बच्चे स्क्रीन व रील की दुनिया से बाहर निकलकर भौतिक दुनिया में लौटेंगे। अक्षय पालीवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए एम्यूजमेंट पार्क की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों एवं बड़ो की सुविधा के दृष्टिगत एम्यूजमेंट पार्क विकसित किया गया है आने वाले समय में इसे ओर अधिक विकसित किया जायेगा। प्रारंभ में मंत्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, मनोहर पोरवाल, बलवंत भाटी, प्रवीण सोनी, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, विनोद यादव, हेमन्त राहौरी, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा, महापौर परिषद सदस्य दिलीप गांधी, अनिता कटारा, धर्मेन्द्र व्यास, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, सपना त्रिपाठी, पार्षद हितेश कामरेड, परमानन्द योगी, रणजीत टांक, शक्तिसिंह राठौर, श्रीमती शबाना, आयुषी पालीवाल , देवश्री पुरोहित, संगीता सोनी, प्रीति कसेरा, पूर्व महापौर परिषद पवन सोमानी, पूर्व पार्षद सुशील सिलावट, सतीश भारतीय, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, राजेन्द्र चौहान, संजय कसेरा आदि ने फीता काटकर एम्यूजमेंट पार्क का लोकार्पण किया।
रतलाम,
15/Dec/2024,
उक्त उद्गार मंत्री चेतन्य काश्यप ने अमृत सागर उद्यान में एम्यूजमेंट पार्क के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि पिछली परिषद में एम्यूजमेंट पार्क योजना बनी थी किन्तु किसी कारणवश यह कार्य नहीं हो पाया था वर्तमान निगम परिषद ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर तेजी से कार्य करते हुए रतलाम नगर को यह सौगात दी है जो प्रशंसनीय है देर आये दुरस्त आये। रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने के लिए महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा एक्शन मोड में आने की प्रशंसा करते हुए मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि इसी तरह वे कार्य करते रहेंगे तो निश्चित् ही रतलाम नगर स्वच्छता में नम्बर 1 बनेगा। मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि महापौर प्रहलाद पटेल व उनकी परिषद आने वाले ढाई साल में ओर अधिक मेहनत कर रतलाम नगर का विकास कर वर्तमान निगम परिषद का ऐतिहासिक कार्यकाल बनायेंगे। अमृत सागर रतलाम नगर की प्राचीन धरोहर है इस धरोहर को सहेजना हम सबका दायित्व है इसी दायित्व के चलते हमने इसका जीर्णोद्धार किया है अब यह क्षेत्र श्री कालिका माता क्षेत्र के बाद रमणीक व मनोरंजन का केन्द्र बनेगा। महापौर प्रहलाद पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति से किये जाने वाले कार्य निश्चित् सफल होते है। हमने नवीन परिषद गठन होने पर रतलाम के नागरिकों को एम्यूजमेंट पार्क की सौगात देने का दृढ़ संकल्प लिया था जो आज पुरा हो चुका हैं। इस पार्क में अब बच्चों के लिये बुलेट ट्रेन चलेगी साथ ही विभिन्न प्रकार के झूले उपलब्ध होंगे। वर्तमान निगम परिषद नगर के नागरिकों को नित नई सौगात दे रही है, अगले क्रम में गंगासागर क्षेत्र में रीजनल पार्क, श्री कालिका माता लोक जैसी सौगात मिलेगी। उन्होने नागरिकों से कहा कि रतलाम नगर के विकास हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि रतलाम का स्वच्छ सर्वेक्षण में नम्बर 1 बनाने हेतु अपने घरो व दुकानों से निकलने वाले कचरे का पृथक्कीकरण कर नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बड़े शहरो के एम्यूजमेंट पार्क की इन्ट्री फीस 100 रूपये होती है रतलाम के इस पार्क में इन्ट्री फीस 10 रूपये होगी वह भी दोपहर 3 बजे से। प्रातः उद्यान में स्वास्थ्य लाभ लेने आने वाले नागरिकों के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जायेगी।
निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि एम्यूजमेंट पार्क की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी हमारा सौभाग्य है कि आज हम इस पार्क का लोकार्पण कर रहे हैं। उन्होने कहा कि रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने का प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा ने कहा कि मंत्री चेतन्य काश्यप व महापौर प्रहलाद पटेल के अथक प्रयासों से अमृत सागर क्षेत्र का पुराना वैभव पुनः लौट आया है। एम्यूजमेंट पार्क सौगात मिलने से बच्चे स्क्रीन व रील की दुनिया से बाहर निकलकर भौतिक दुनिया में लौटेंगे। अक्षय पालीवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए एम्यूजमेंट पार्क की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों एवं बड़ो की सुविधा के दृष्टिगत एम्यूजमेंट पार्क विकसित किया गया है आने वाले समय में इसे ओर अधिक विकसित किया जायेगा।
प्रारंभ में मंत्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, मनोहर पोरवाल, बलवंत भाटी, प्रवीण सोनी, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, विनोद यादव, हेमन्त राहौरी, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा, महापौर परिषद सदस्य दिलीप गांधी, श्रीमती अनिता कटारा, धर्मेन्द्र व्यास, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, सपना त्रिपाठी, पार्षद हितेश कामरेड, परमानन्द योगी, रणजीत टांक, शक्तिसिंह राठौर, शबाना, आयुषी पालीवाल , देवश्री पुरोहित, संगीता सोनी, प्रीति कसेरा, पूर्व महापौर परिषद पवन सोमानी, पूर्व पार्षद सुशील सिलावट, सतीश भारतीय, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, राजेन्द्र चौहान, संजय कसेरा आदि ने फीता काटकर एम्यूजमेंट पार्क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया। निगम को 77.42 लाख की राशि बकाया के रूप में प्राप्त हुई ! राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य शासन के निर्देशानुसार संपत्तिकर व जलकर के बकायादारों को अधिभार (सरचार्ज) में छूट देने हेतु 14 दिसम्बर शनिवार को एक दिवसीय नेशनल लोक अदालत में नागरिकों ने संपत्तिकर एवं जलकर की बकाया राशि जमा कराकर दी जा रही अधिभार (सरचार्ज) राशि में छूट का लाभ लिया। आज नेशनल लोक अदालत के तहत जिला न्यायालय व फायर ब्रिगेड भवन नगर निगम कार्यालय में बकायादारों ने 252 प्रकरणों के तहत संपत्तिकर के 41 लाख 84 हजार 575 रूपये तथा 361 प्रकरणों के तहत जलप्रदाय के 35 लाख 57 हजार 800 रूपये कुल राशि 77 लाख 42 हजार 375 रूपये जमा कराकर अधिभार (सरचार्ज) की राशि में छूट का लाभ लिया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य शासन के निर्देशानुसार संपत्तिकर व जलकर के बकायादारों को अधिभार (सरचार्ज) में छूट देने हेतु 14 दिसम्बर शनिवार को एक दिवसीय नेशनल लोक अदालत में नागरिकों ने संपत्तिकर एवं जलकर की बकाया राशि जमा कराकर दी जा रही अधिभार (सरचार्ज) राशि में छूट का लाभ लिया। आज नेशनल लोक अदालत के तहत जिला न्यायालय व फायर ब्रिगेड भवन नगर निगम कार्यालय में बकायादारों ने 252 प्रकरणों के तहत संपत्तिकर के 41 लाख 84 हजार 575 रूपये तथा 361 प्रकरणों के तहत जलप्रदाय के 35 लाख 57 हजार 800 रूपये कुल राशि 77 लाख 42 हजार 375 रूपये जमा कराकर अधिभार (सरचार्ज) की राशि में छूट का लाभ लिया। शट डाउन रखे जाने से पेयजल वितरण व्यवस्था होगी प्रभावित जावरा फाटक से सेजावता तक 4 लेन सड़क निर्माण कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा 33 केवी धोलावाड़ फीडर का 15 नवम्बर को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक षट डाउन चाहा गया है जिसके कारण धोलावाड़ व मोरवानी फिल्टर प्लांट के पम्प बंद रहेगे। पम्प बंद रहने से 16 नवम्बर को जिन क्षेत्रो में पेयजल वितरण प्रभावित होगा उसकी सूचना उद्घोषणा (एलान) के माध्यम से दी जावेगी। शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का नागरिक लाभ लेवें सोमवार को नारायणी पैलेस व मुखर्जी नगर में लगेगा ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ शिविर
रतलाम,
15/Dec/2024,
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं एवं शासकीय कार्यालय में नागरिक सेवाओं के प्रदाय से संबंधित लंबित आवेदन, आवेदनों का निराकरण में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत कार्यालयीन समय में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। महापौर माननीय प्रहलाद पटेल ने बताया कि 11 दिसम्बर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक चलाये जाने वाले ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत 16 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 9 नारायणी पैलेस व वार्ड क्रमांक 10 पीएमएवाय बिल्डिंग मुखर्जी नगर, 17 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 11 कम्युनिटी हॉल डोगरे नगर बोधी स्कूल के सामने व वार्ड क्रमांक 12 कस्तुरबा नगर पानी की टंकी परिसर, 18 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 13 जवाहर नगर कम्युनिटी हॉल व वार्ड क्रमांक 14 नया आंगनवाड़ी भवन आमलिया भेरू, 19 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 15 सुभाष नगर कम्युनिटी हॉल व वार्ड क्रमांक 16 गौशाला टंकी के पास आंनवाड़ी भवन कलीमी कॉलोनी, 20 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 17 हम्माल कॉलोनी का शासकीय भवन व वार्ड क्रमांक 18 शांति निकेतन में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, 21 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 19 शांति निकेतन में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व वार्ड क्रमांक 20 राधा कृष्ण स्कूल, 23 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 21 नरसिंह वाटिका व वार्ड क्रमांक 22 मानस भवन, 24 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 23 संतोषीमाता मंदिर तेजा नगर व वार्ड क्रमांक 24 नाहर पब्लिक स्कूल, 26 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 25 हरमाला पम्प हाउस व वार्ड क्रमांक 26 माध्यमिक विद्यालय अगरजी का मंदिर उंकाला रोड पेट्रोल पम्प के पास, 27 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 27 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 28 सामुदायिक भवन दिलीप नगर, 28 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 29 कम्युनिटी हॉल होमगार्ड कॉलोनी व वार्ड क्रमांक 30 रहमत नगर जमात खाना, 30 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 31 कम्युनिटी हॉल डोसीगांव व वार्ड क्रमांक 32 नेहरू स्टेडियम, 31 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 33 तरणताल वेक्शीनेशन सेंटर व वार्ड क्रमांक 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीआईटी रोड, 1 जनवरी को वार्ड क्रमांक 35 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 36 कालिका माता सांस्कृतिक मंच के पीछे, 2 जनवरी को वार्ड क्रमांक 37 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 38 शैरानीपुरा जमात खाना, 3 जनवरी को वार्ड क्रमांक 39 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 40 पूर्णेश्वर मंदिर के पीछे लायब्रेरी, 4 जनवरी को वार्ड क्रमांक 41 महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल व वार्ड क्रमांक 42 मोहन टॉकिज सैलाना वालो की हवेली, 6 जनवरी को वार्ड क्रमांक 43 मेवाड साथ धर्मशाला व वार्ड क्रमांक 44 बोहरा बाखल तयबीया स्कूल, 7 जनवरी को वार्ड क्रमांक 45 गौशाला बगीचे के पास शासकीय स्कूल व वार्ड क्रमांक 46 आईएमए हॉल गौशाला रोड, 8 जनवरी को वार्ड क्रमांक 47 विनोबा स्कूल के पीछे मुस्लिम समाज का भवन मदरसा व वार्ड क्रमांक 48 जैन कन्या स्कूल, 9 जनवरी को वार्ड क्रमांक 49 चार भुजा मंदिर के सामने धर्मशाला ब्राम्हण वास में कार्यालयीन समय में शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजित शिविरों में भारत सरकार व राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे इस हेतु चिन्हित योजनाओं के अन्तर्गत प्रदत्त लाभों का सत्यापन किया जावेगा एवं लाभ से वंचित हितग्राही की पहचान की जावेगी एवं लाभ से वंचित हितग्राही का उसी समय योजना से संबंधित आवेदन भरवाया जावे जाकर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कराकर आवेदन के साथ संलग्न किये जावेंगे।