Breaking News

सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री काश्यप ने रतलाम औद्योगिक क्षेत्र में 14 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया, जिले में मुख्यमंत्री उद्यम तथा स्वरोजगार योजनाओं में कुल 480 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य, जहरीले जानवर के काटने से  मृत्यु के प्रकरण में वैध वारिस को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता स्वीकृत, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना छोटे कारीगरों को हुनरमंद बनाने की कारगर पहल है, मलेरिया डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारी से बचाव व रोकथाम हेतु जन जागरण कार्यक्रम,

रतलाम,

03/Sep/2024,

प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने सोमवार को रतलाम औद्योगिक क्षेत्र में 14 करोड़ 79 लाख रुपए लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर श्री प्रदीप उपाध्याय श्री शैलेंद्र डागा, श्री मनोहर पोरवाल, श्री बजरंग पुरोहित, श्री उमेश झालानी, लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष श्री संजय व्यास, श्री प्रेम नारायण व्यास, श्री सीपी आवतानी, नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन के श्री संदीप सकलेचा, श्री रोहित मालपानी, श्री अनिल सारड़ा, श्री प्रवीण कटारिया, श्री रिंकू कृष्णानी, श्री वीरेंद्र पोरवाल, महा प्रबंधक उद्योग श्री अमर सिंह मोरे, लघु उद्योग निगम के कार्यपालन यंत्री श्री दशरथ निगवाल, उप यंत्री श्री शशांक रुद्रवॉल, श्री नीरज बरकड़े, मालवा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के श्री वरुण पोरवाल तथा अन्य उद्योगपति उपस्थित थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि रतलाम औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी जरूरते जैसे बिजली, पानी, पुलिया निर्माण पर कार्य किया जा रहा हैं। आपने निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र में किए जाने वाले बुनियादी विकास कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं हो, शासन की राशि का सदुपयोग हो, आने वाले एक दो माह में रतलाम अल्कोहल प्लांट की भूमि पर नया उद्योग स्थापित होने जा रहा है। इसके लिए प्लांट की भूमि उद्योग विभाग को आवंटित की जा चुकी है। रतलाम औद्योगिक विकास के क्षेत्र में एक मॉडल बनकर सामने आएगा। सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला रतलाम में स्थापित होगी श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम के युवाओं को आगे आकर औद्योगिक स्थापना में रुचि लेना चाहिए, शासन उनकी हर संभव मदद करेगा। हम चाहते हैं कि स्थानीय युवा पीढ़ी उद्योगपतियो के रूप में स्थापित हो, स्थानीय युवा नए विजन नए दृष्टिकोण के साथ आए। रतलाम के समीप औद्योगिक निवेश क्षेत्र के संबंध में श्री कश्यप ने बताया कि आने वाले 6 माह में निश्चित रूप से औद्योगिक निवेश क्षेत्र का आकार नजर आने लगेगा। इसके लिए शासन द्वारा आईडीसी को बड़ी राशि स्वीकृत की गई है, 330 करोड रुपए का टेंडर लगाया गया है, करीब 60 करोड रुपए का पावर वितरण केंद्र बन रहा है। सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योगों के लिए भी क्षेत्र में भूमि सुरक्षित रहेगी। निवेश क्षेत्र में सेवा उद्योगो के साथ-निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव भी प्राप्त हो रहे हैं। निवेश क्षेत्र में औद्योगिक स्थापना के लिए उद्योगपतियों की रुचि देखने में आ रही है। आपने बताया कि एक जिला एक उत्पाद की तर्ज पर शासन द्वारा प्रत्येक जिले में एक ऐसा उत्पाद चयनित करके उसके उत्पादन और प्रोसेसिंग के लिए सुविधाए शासन द्वारा दी जाएगी श्री काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा रतलाम औद्योगिक निवेश क्षेत्र में कार्यों की सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है। श्री काश्यप ने स्थानीय उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रतलाम औद्योगिक क्षेत्र में जिन कार्यों की आवश्यकता हो उनके प्रस्ताव शासन स्तर पर विभाग को भेजें, उन पर तत्काल अमल किया जाएगा। श्री काश्यप ने औद्योगिक विकास के क्षेत्र में लघु उद्योग भारतीय तथा मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयासों की सराहना की श्री प्रदीप उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सूक्ष्म लघु मध्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप के प्रयासों से औद्योगिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं। मंत्री श्री काश्यप लगातार प्रदेश का भ्रमण करके औद्योगिक विकास को तेज गति दे रहे हैं। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष श्री संजय व्यास तथा श्री वीरेंद्र पोरवाल ने भी संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन महा प्रबंधक उद्योग श्री अमर सिंह मोरे ने दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेंद्र सुरेका ने किया, आभार उद्योग विभाग निरीक्षक श्री नीरज वरकड़े ने माना।

रतलाम,

03/Sep/2024,

मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिले में कुल 480 हितग्राहियों लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 360 तथा मुख्यमंत्री उद्यम योजना में 120 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है उद्यम योजना में केवल नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए एक लाख से 50 लाख रुपए तक सेवा के लिए, एक लाख से 25 लाख रुपए तक की परियोजनाएं एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत 10 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक के प्रकरणों में ऋण स्वीकृति वितरण किए जाने का प्रावधान है लाभ लेने के लिए हितग्राही समस्त पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रतलाम,

03/Sep/2024,

कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर एसडीएम शहर अनिल भाना ने जहरीले जानवर के काटने से हुई मृत्यु के प्रकरण में वैद्य वारिस को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम घोड़ा खेड़ा की गैंदी बाई की जहरीले जानवर के काटने से हुई मृत्यु के कारण उसके निकटतम वैध वारिस पति भागीरथ पिता मूलचंद को आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

रतलाम,

03/Sep/2024,

प्रबल मान्यता है कि इस संसार को भगवान विश्वकर्मा ने यह सुन्दर स्वरूप दिया है। वे इस सृष्टि के पहले वास्तुकार एवं शिल्पज्ञ थे। केन्द्र सरकार ने ’प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ के नाम से एक अभिनव योजना प्रारंभ की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितम्बर 2023 को योजना का शुभारंभ किया था। योजना में अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले पारम्परिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को सभी प्रकार की सहायता दी जायेगी। योजना में 18 प्रकार के परम्परागत व्यवसायों जैसे बढ़ई, नाव-निर्माता, कवच निर्माता, लोहार, हथौड़ा और टूल-किट निर्माता, ताला बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार (मूर्तिकार व पत्थर तराशने वाले), पत्थर तोड़ने वाले, मोची (चर्मकार)/जूते बनाने वाले, राज-मिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौने निर्माता (पारम्परिक), नाई, माला निर्माता, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने के जाल बनाने वाले कारीगरों को शामिल किया गया है। इच्छुक आवेदकों को योजना में पंजीयन कराने के लिये ’पीएम विश्वकर्मा पोर्टल’ भी बनाया गया है इस पोर्टल में मध्यप्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में एक सितम्बर 2024 तक कुल 29 लाख 40 हजार 426 से अधिक कारीगरों ने अपने पंजीयन करा लिया है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा इन पंजीयन आवेदनों में से पात्र कारीगरों एवं शिल्पकारों को प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जायेगा और उनके उत्पादों को बेचने के लिये ’सेल प्लेटफार्म’ भी मुहैया कराया जायेगा।आयुक्त, हाथकरघा एवं हस्तशिल्प ने बताया कि मूलतः केन्द्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की “पीएम विश्वकर्मा योजना“ में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग ’ट्रेनिंग पार्टनर’ के रूप में काम करेगा। योजना के घटकों में पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र एवं आईडी कार्ड के जरिये कारीगरों और शिल्पकारों का पात्रता पंजीयन किया जाएगा। इन पात्र कारीगरों को 5 से 7 दिनों का बुनियादी प्रशिक्षण और 15 दिन या इससे अधिक दिन का उन्नत प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान 500 रूपये प्रतिदिन की दर से शिष्यवृत्ति (ैजलनिदक) भी दी जाएगी। इसके अलावा बुनियादी कौशल प्रशिक्षण की शुरूआत में ई-वाऊचर के रूप में 15 हजार रूपये तक का टूलकिट प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। योजना में कारीगरों एवं शिल्पकारों को व्यवसाय/दुकान/आऊटलेट स्थापित करने के लिये बैंक लिंकेज व पात्रतानुसार स्व-रोजगार के लिये लोन लिंकेज, डिजिटल लेन-देन के लिये प्रोत्साहन और विपणन सहायता भी दी जाएगी आयुक्त, हाथकरघा एवं हस्तशिल्प ने जानकारी दी कि कारीगरों से प्राप्त कुल पंजीयन आवेदनों में से अब तक 12 लाख 76 हजार 646 कारीगरों के आवेदन प्रशिक्षण के लिये मान्य कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 37 जिलों में 15 ट्रेड्स में 39 ट्रेनिंग प्रोवाईडर्स के माध्यम से कौशल विकास की प्री-बेसिक ट्रेनिंग देकर 128 प्रशिक्षण केन्द्रों में कारीगरों को टूल-किट प्रदाय के लिये चयनित कर लिया गया है। इसी प्रकार 38 जिलों में 15 ट्रेड्स में 107 ट्रेनिंग प्रोवाईडर्स के जरिये 80 बैचेस में कारीगरों को कौशल विकास की बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 31 हजार 612 कारीगरों को प्री-बेसिक ट्रेनिंग दी जा चुकी है और वर्तमान में 2 हजार 941 कारीगरों की ट्रेनिंग जारी है।

रतलाम,

03/Sep/2024,

धारासिंह फाउंडेशन – उज्जैन द्वारा रतलाम जिले मे मलेरिया डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारी के बचाव व रोकथाम हेतु जन जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये मुख्य रूप से नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। यह नुक्कड़ नाटक मलेरिया डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में धारा फाउंडेशन की टीम द्वारा प्रसारित किया गया। सर्व प्रथम नुक्कड़ नाटक बिलपांक विकासखंड के नामली सीएससी के बाजार में किया गया इसके बाद जावरा अस्पताल, सैलाना बाजार एवं रतलाम कालिका माता प्रांगण में आयोजित हुआ। कलाकारों द्वारा लोगों के बीच नुक्कड़ नाटक एवं कहानी के माध्यम से मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया बीमारी से बचाव एवं जागरूकता संदेश दिया गया। कलाकारों ने रुके हुए जल स्रोतों दुकानों रहवासी इलाकों में रुके हुए जल में मच्छर ना पनपने, साफ सफाई रखने एवं मच्छरदानी के उपयोग को बढ़ावा देने संबंधी समझाईश कार्यक्रमों में दी

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …