Breaking News

सतनामी अधिकारी कर्मचारी संघ ब्लॉक जैजैपुर के सचिव बने छोटे लाल बंजारे

सक्त्ती (छ. ग.)

09/10/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

जैजैपुर सतनामी अधिकारी कर्मचारी संघ जैजैपुर का चुनाव संपन्न हुआ जिसमे अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव हुआ अध्यक्ष के लिए 2 उम्मीद्वार धर्मेन्द्र सिंह राय और बालक राम खांडेकर रहें जिसमे कुल 199 मत पड़े 1 वोट निरस्त हुआ जिसमे धर्मेन्द्र सिंह राय को 103 वोट मिले और बालक राम खांडेकर को 95 वोट मिले इस प्रकार धर्मेंद्र राय जी 8 वोट से विजयी होकर अध्यक्ष बने और छोटे लाल बंजारे (प्रधान पाठक) निर्विरोध सचिव बने कोर कमेटी के सदस्यो ने निष्पक्ष चुनाव कराया l जिसमे श्याम लाल सितारे भोज राम बघेल डा. हरगोविंद कोशले पुरषोतम कोशले,नर्सिंग मनहर, शंकर धीरहे,जितेन्द्र जांगडे, इन्द्र खुटीयारे, उजैन टंडन ऐकानंद रात्रे वीशवानाथ टंडन, मारू लाल राय छोटे लाल मनहर घनश्याम राय अनुज अनंत एम कु. माना धीरहे कु. सत्य दिनकर,गौतम प्रसाद वारे संकुल समन्वयक, कुंज बिहारी शीलू कुर्रे, नर्सिंग मधुकर, मनोज कोशले, दिलेशर केशी चुनूं राम सोनवानी आनंद कुर्रे महेंद्र कुर्रे संजीव टीके डा. भोज बर्मन कमल खूंटे रोशन टंडन देवेंद्र पात्रे प्रमोद बंजारे सहित सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है।

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …