प्रशासन की नाक के निचे से गुजर रहा ओवरलोड वाहन, जिम्मेदार अधिकारियों का नहीं इस ओर कोई ध्यान
रतलाम
8/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना के आदिवासी क्षेत्रों में इन दिनों ओवरलोड वाहनो की आवाजाही थमने का नाम नहीं ले रहा है। ओर इन ओवरलोड वाहन चालको पर प्रशासन ने अभी तक कोई अंकुश नहीं लगाया है। आपको बतादे कि बीते एक दिन पहले 6 मई सोमवार को पिपलौदा क्षेत्र अंतर्गत मजदूरों से भरा ओवरलोड ऑटो रिक्शा पलटने से लगभग 10 से 12 मजदूर घायल हो गए थे। साथ ही दो मजदूरों की मौत भी हो गई थी। इसके बाद भी प्रशासन का सुस्त रवैया दिखाई दे रहा है। लेकिन अभी भी ग्रामीण अंचल में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रशासन की नाक के नीचे से ओवरलोड वाहन चालक अपना वाहन को बिना किसी डरे धड़ल्ले से गुजार रहे हैं। जिम्मेदार इन ओवरलोड वाहन चालको पर किसी भी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा हैं और ना ही इस मामले को गंभीरता से ले रहा हैं। इसी के साथ ही पुलिस चौकी व थानों के सामने से ही ओवरलोड वाहन गुजर रहे हैं। साथ ही प्रशासन इस ओर ध्यान देने की कोशिश नहीं कर रहा है। सैलाना आदिवासी क्षेत्र में रहने वाले मजदूर बड़ी संख्या में मजदूरी करने के लिए वाहनों में बैठ कर आते हैं। जिसमें अधिकतर ऑटो रिक्शा व मैजिक वाहनो की छतों व वाहनों के पिछे लगे पैरदानो पर लटक कर मजदूरी करने जाते हैं। साथ ही वाहनों का ओवरलोड अधिकतर सुबह और देर शाम को ही देखने को मिलता है