Breaking News
Oplus_0

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक,धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट करने वाला पुलिस गिरफ्त में

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक,धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट करने वाला पुलिस गिरफ्त में

रतलाम

5/Jul/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम के थाना स्टेशन रोड पर मुस्लिम समुदाय के कुछ व्यक्तियो द्वारा मुस्लिम धर्म के विरुध इस्टा ग्राम पर आपत्ती जनक टिप्पणी करने की शिकायत की गई थी। शिकायत पर स्टेशन थाना रोड पर अप. क्र. 887 / 2024 धारा 295-A भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। वही पुरी घटनाक्रम की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन में स्टेशन थाना रोड़ व सायबर सेल रतलाम की संयुक्त टीम का गठन किया गया। वही पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उक्त इस्टाग्राम आईडी यूजर के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिसमे उक्त आईडी जयपुर से संचालित होने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल स्टेशन थाना रोड से टीम रवाना कर जयपुर रवाना किया गया। जिस पर टीम द्वारा सायबर सेल के सहयोग से शुक्रवार को एक विधि विरुद्ध बालक उम्र 13 वर्ष निवासी जिला कुछविहार पश्चिम बंगाल हाल मुकाम जयपुर को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करते अपने घर के मोबाईल से पोस्ट करना बताया जिसे अभिरक्षा में लिया गया है।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक,धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट करने अन्य अज्ञात आरोपी पर 5000 रुपए का इनाम घोषित

रतलाम शहर के स्टेशन थाना रोड पर मुस्लिम समुदाय के कुछ व्यक्तियो द्वारा मुस्लिम धर्म के विरुध इस्टाग्राम पर आपत्तीजनक टिप्पणी करने की शिकायत की गई थी। शिकायत पर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अप. क्र. 887/2024 धारा 295-A भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। वही स्टेशन थाना रोड पुलिस एवं सायबर सेल की टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक 13 वर्षीय नाबालिक को अभिरक्षा में लिया था तथा एक अज्ञात की पतराशी की जा रही है।रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 रुपए के नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …