Breaking News

पिता की हत्या का बदला लेने के इरादे से कोर्ट परिसर के बाहर चाकू लेकर घूमते 03 युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार – थाना स्टेशन रोड पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से रास्ते में गिरे 90000 रुपए किसान को वापस दिलाए

रतलाम

09/Jul/2024

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन में अवैध हथियार रखने वालो के अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश में थाना स्टेशन रोड पर उप निरीक्षक इन्द्रपाल सिंह राठौड को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि न्यायालय परिसर के आसपास पुरानी हत्या की रंजिश के चलते नीलेश कसेरा नाम का व्यक्ति उसकी स्कुटी मे खटकेदार चाकु रखकर घुम रहा है जिसे समय पर गिरफ्तार नही किया गया तो अवश्य ही कोई घटना घटित कर देगा। सूचना से थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम दिनेश कुमार भोजकर द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराकर उनि राठौड के हमराह प्र.आर.779 महेन्द्र फतरोड़, प्र.आर.334 मनीष यादव, प्र.आर.577 मनोज पांडे, आर.564 धीरेन्द्र गोखले को सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया। उप निरीक्षक राठौड द्वारा हमराह बल के साथ मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को रोककर नाम पता पुछते उसने अपना नाम नीलेश पिता स्व. ईश्वरलाल कसेरा उम्र 34 वर्ष निवासी डीडीनगर रतलाम का होना बताया जिसकी स्कुटी MP43EE1339 को उसके द्वारा खुलवाकर चैक करते उसके अंदर रखा एक खटकेदार चाकु निकलवाया उससे चाकु रखने के लायसेंस के बारे मे पुछते नही होना बताया । जिससे हिकमत अमली से पुछताछ करने पर बताया आज कोर्ट में मेरे पिताजी की हत्या के मामले में सुनवाई थी जिसमे मेरे पिताजी के हत्यारों की पेशी थी। इसलिए अपने भाई हर्षित कसेरा एवं यश कसेरा के साथ वह खटकेदार चाकु लेकर घुम रहा था। वह उसके पिता की हत्या को लेकर आक्रोशित था। जो आरोपी का अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से मौके पर निलेश कसेरा को गिरफ्तार किया तथा थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 917/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

रतलाम

09/Jul/2024

दिनांक 28/6/24 को किसान सूरज पाटीदार द्वारा अनाज मंडी में प्याज बेच कर कीमत 90000 रुपए प्राप्त कर के ट्रैक्टर से घर के लिए जाते वक्त महू रोड बस स्टैंड के सामने पैसे गिर गए थे। जिस पर उक्त किसान द्वारा थाने पहुंच कर आवेदन दिया । थाना स्टेशन रोड से पुलिस आरक्षक और फरियादी के साथ सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचकर फुटेज देखे गए।जिस पर फुटेज में पैसे गिरते दिखाई दिए। जिस व्यक्ति द्वारा पैसे उठाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से उक्त व्यक्ति की पहचान कर थाने लाया गया व पैसे ले कर फरियादी को लौटाए गए।

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this