सड़क पर गड्ढा दिखे तो फोटो सहित लोकपथ ऐप पर शिकायत दर्ज करवाए, आईटीआई में प्लेसमेंट केंपस द्वारा 170 युवाओं का रोजगार के लिए प्राथमिक रूप से चयन , अग्निवीर की पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन किया गया,

रतलाम,

02/Aug/2024,

लोक निर्माण विभाग द्वारा लोकपथ ऐप लॉन्च किया गया है यदि किसी नागरिक को लोक निर्माण विभाग की सड़क पर गड्ढा दिखे तो फोटो सहित शिकायत लोकपथ ऐप पर दर्ज कर सकते हैंकार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अनुराग सिंह ने बताया कि लोकपथ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। नागरिक मोबाइल नंबर दर्ज कर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं एवं लोक निर्माण विभाग की सड़क पर गड्ढा दिखे तो शिकायत फोटो सहित दर्ज करवा सकते हैं। अभी तक ऐप के माध्यम से 47 शिकायतें मिली है जिनमें से 19 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है शेष शिकायतें अन्य विभागों की थी जिनकी सूचना संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से दी जा रही है लोक पथ ऐप पर तीन स्तरों के अधिकारी कर्मचारी नामांकित किए गए हैंजिसमें एलपर उप यंत्री एलपर अनुविभागीय अधिकारी एवं एल पर कार्यपालन यंत्री है। एल अधिकारी दिवस में शिकायत को संतुष्टि पूर्वक हल करके बंद कर सकते है,ं एलअधिकारी द्वारा सात दिवस में शिकायत का निराकरण नहीं करने पर शिकायत एल अधिकारी के पास आ जाएगीएल द्वारा पांच दिवस में संतुष्टि पूर्ण हल करके बंद नहीं किया गया तो शिकायत एल के पास आ जाएगीएल अधिकारी द्वारा तीन दिवस में संतुष्टि पूर्वक हल करके शिकायत बंद की जा सकती है।

रतलाम,

02/Aug/2024,

 शुक्रवार को शासकीय आईटीआई रतलाम में सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा प्लेसमेंट कैंपस का आयोजन किया गया। इस कैंपस में सम्मिलित होने के लिए रतलामशामगढ़आलोटसैलानाखाचरोदनागदाउज्जैनसीतामऊमल्हारगढ़रामपुरासतनापिपलिया मंडीझालावाड़सवाई माधोपुर राजस्थान की विभिन्न आईटीआई के संबंधित व्यवसाय के 193 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए उपरोक्त प्रशिक्षणार्थियों में से कंपनी द्वारा निर्धारित मापदंडों एवं इंटरव्यू के उपरांत कुल 170 प्रशिक्षणार्थियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। इस कैंपस की मुख्य बात यह रही कि इस कैंपस में उन प्रशिक्षणार्थियों का भी इंटरव्यू लिया गयाजिनकी परीक्षा आगामी माह अगस्त में होगीचयनित प्रशिक्षणार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए गएपरीक्षा उपरांत उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को जॉइनिंग दी जावेगी। वर्तमान में जो उत्तीर्ण है उन्हें आगामी 11 अगस्त को जॉइनिंग हेतु बुलाया गया है।

रतलाम,

02/Aug/2024,

भारतीय सेना में अग्निवीर भरती की पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन जिले में विभिन्न स्थानों पर एक तथा दो अगस्त को किया गया। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में आयोजित पब्लिसिटी ड्राइव के दौरान भारतीय वायुसेना अधिकारी सार्जेंट श्री राजीव खटाना एवं कॉरपोरल श्री आकिब अमानुल्लाह उपस्थित रहे जिले में अगस्त को शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय जावरा तथा अगस्त को शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय रतलामशासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम में पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन किया गया। ड्राइव में 1200 बच्चों की काउंसलिंग की जाकर अग्निवीर वायु से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की गई। उपरोक्त आयोजन  शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय जावरा जिला रतलाम के प्राचार्य श्री ए. जी. पठानशासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के प्राचार्य श्री वाय. के. मिश्राशासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम के प्राचार्य श्री यू. पी. अहिरवार एवं पब्लिसिटी ड्राइव के नियुक्त प्रभारी अधिकारी श्री जी. एस. राठौरप्रशिक्षण अधिकारी शासकीय आईटीआई रतलाम के सहयोग से संपन्न हुए।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …