अग्निवीर भर्ती पब्लिसिटी ड्राईव’ का आयोजन किया गया, आरक्षित पद पर भर्ती हेतु पात्र/अपात्र आवेदनों की अंतरिम सूची का प्रकाशन, युवा दिवस पर लाड़ली बहनों के खातों में होगी जनवरी माह की राशि अंतरित, जिला चिकित्सालय रतलाम में मीडिया प्रतिनिधियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,

रतलाम,

11/Jan/2024,

 भारतीय वायु सेना के अधिकारियों कारपोरल अकीब अमन उल्लाह एवं रोहित द्वारा ‘अग्निवीर भर्ती पब्लिसिटी ड्राईव’ का आयोजन 09 जनवरी को शासकीय आईटीआई, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम में किया गया। आईटीआई के 150, कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के 80, वाणिज्य महाविद्यालय के 60 कुल, 290 युवाओं ने ड्राईव में भाग लिया।

इस अवसर पर वायुसेना अग्निवीर में भर्ती के नियमों, आवश्यक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन कैसे कहाँ, कब से कब तक कर सकते हैं, किन-किन योग्यताओं कितने बोनस अंक होंगे, कितने स्तर पर परीक्षाएं होंगी, फिटनेस में क्या आवश्यक होगा, प्रतिस्पर्धा किससे होगी, सेवा की अवधि क्या होगी, सेवा के दौरान और बाद में क्या लाभ होंगे आदि की जानकारी दी गई। प्रजेन्टेशन में वायु सेना की गतिविधियों/आधुनिक अस्त्रों की जानकारी दी गई। युवाओं से प्रश्न-उत्तर अधिकरियों द्वारा किये गये सही उत्तर देने वाले युवाओं को पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार, ड्राईव नोडल एव एनसीसी अधिकारी जी.एस. राठौर, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ़ उपस्थित रहे। 10 जनवरी को भगतसिंह महाविद्यालय जावरा में एवं 3 बजे शासकीय महाविद्यालय सैलाना में ड्राईव का आयोजन किया जाकिया गया जिसमे जावरा के 250  तथा सैलाना के 150 युवाओं ने भाग लिया।

रतलाम,

11/Jan/2024,

विशेष भर्ती अभियान के तहत ग्राम पंचायत सचिव दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित पद 01 पर भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों पत्रों का परीक्षण उपरांत अंतरिम वरियता सूची तैयार की जाकर पात्र, अपात्र आवेदनों की अंतरिम सूची का प्रकाशन 10 जनवरी को कार्यालय जिला पंचायत रतलाम के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। जिस किसी भी अभ्यर्थी को उक्त सूची में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो सूची प्रकाशन की तिथि से 17 जनवरी तक (अवकाश दिवस को छोडकर) कार्यालयीन समय में सायं 5.00 बजे तक जिला पंचायत कार्यालय में लिखित रुप में प्रस्तुत कर सकते हैं।

रतलाम,

11/Jan/2024,

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने की परंपरा आरंभ की गई है। युवा अपने सपनों को साकार करें, जीवन में आगे बढ़ें, प्रदेश और समाज को आगे बढ़ाएं, इस उद्देश्य से राज्य सरकार सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए तत्पर है। युवाओं के जीवन में एक नया सूर्य ऊगे, वे अपने जीवन को आलौकिक करें, अपनी ऊर्जा का समाज हित में उपयोग करें, युवा दिवस के संदर्भ में युवाओं से यही अपील है। इसी क्रम में राज्य सरकार 12 जनवरी से प्रदेश में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का क्रियान्वयन भी आरंभ कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी संदेश में यह कही।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश की लाड़ली बहनों को जनवरी माह की अनुदान राशि का अंतरण कालापीपल जिला शाजापुर से किया जाएगा। युवाओं को उन्नति और प्रगति के सभी अवसर प्राप्त हों इस उद्देश्य से राज्य सरकार बहुआयामी गतिविधियां संचालित कर रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में बैकलॉग के पदों को भरने जा रही है। पीएससी के अंतर्गत गत तीन वर्ष के जो पद हैं, उनको ही एक ही वर्ष में तीन अलग-अलग परीक्षा कराकर भरने का निर्णय भी लिया गया है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का मुख्य आधार प्रदेश की युवा शक्ति है। युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हों, इस उद्देश्य से कौशल उन्नयन और प्रशिक्षण की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। प्रदेश में आरंभ हुए रीवा, उज्जैन सहित अन्य आई.टी. पार्कों के माध्यम से युवाओं को अपनी योग्यता और क्षमता के आधार पर प्रदेश में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के परिणामस्वरूप रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि के साथ ही शासकीय विभागों में भर्ती की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज आरंभ किए गए हैं। स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में आयुर्वेद, एलोपैथी, होम्योपैथी के कॉलेज आरंभ किए जा रहे हैं। पीपीपी मॉडल को सम्मिलित करते हुए 2 वर्ष में 25 मेडिकल कॉलेज आरंभ किए जाएंगे।

रतलाम,

11/Jan/2024,

सिविल सर्जन डॉक्टर एम.एस. सागर के निर्देशन में जिला चिकित्सालय में मीडिया प्रतिनिधियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी, सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

जिला चिकित्सालय के फीवर क्लीनिक पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में रतलाम जिले के लगभग 27 से अधिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों ने अपना ब्लड प्रेशर, डायबिटीज एवं अन्य आवश्यक जांचे कराई। चार मीडिया प्रतिनिधियों की इको जांच भी शिविर में की गई और आवश्यकता अनुसार परामर्श दवाइयां एवं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

स्वास्थ्य परिक्षण सिविल में जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉक्टर अभिषेक अरोरा, अस्पताल मैनेजर डॉक्टर शिवम श्रीवास्तव, डॉ. अंकित जैन मेडिकल स्पेशलिस्ट, डॉक्टर प्रणब मोदी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर दिनेश भूरिया अस्थि रोग विशेषज्ञ, मुकेश शर्मा, जय सिंह सिसोदिया आदि ने चिकित्सा एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर ने मीडिया प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …