Breaking News

पुलिस द्वारा फरियादी मनन राठौड के साथ लुट करने वाले आरोपियो को महज 06 घंटे मे गिरफ्तार, 333 गुमशुदा महिलाओं एवं 826 गुमशुदा पुरुषों को किया दस्तियाब, उत्कृष्ट टर्न आउट वाले पुलिस कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत,

रतलाम,

11/Jan/2024,

मनन पिता सीताराम राठोर जाति तैली उम्र 21 साल निवासी बलाई मोहल्ला रानापुर थाना रानापुर जिला झाबुआ द्वारा रिपोर्ट किया कि मै जावरा मे लायसेंसी ठेकेदार निलेश राठोर के आँफिस मे पर्ची चैक करने का कार्य करता हुँ । मै दिनांक 05.01.2025 को छुट्टी लेकर अपने घर रानापुर गया था फिर मुझे वापस अपने काम पर जावरा जाना था तो मै बस मे बैठकर रतलाम त्रिपुलिया गेट बस स्टेण्ड पर आया था । तभी मेरे दोस्त अचल जैन ने फोन कर मुझसे मिलने के लिये बोला फिर मेरा दोस्त अचल जैन मुझे चाँदनी चौक पर सफेद रंग की स्कुटी से लेने के लिये आया था अचल मुझे उसकी स्कुटी पर बैठाकर शास्त्रीनगर गुरु तेग बहादुर स्कुल के पीछे होता हुआ मुझे शेरानीपुरा कब्रिस्तान सुनसान जगह पर लेकर गया और उसी समय अचल के दोस्त सोहेल पिता सईद खाँ निवासी रतलाम व अरहम पिता अखलाँक खाँन निवासी रतलाम व साकीर पिता सहीद निवासी रतलाम के भी वहाँ पर आ गये, मेरे दोस्त अचल को पता था कि मेरे पास में 53000 रुपये रखे हैं और मुझसे रुपये छीनने के लिए मेरे साथ मारपीट कर मुझसे छीना झपटी कर मेरे जैकेट मे हाथ डालकर जैकेट मे रखे 53000/- (त्रेपन हजार रुपये ) और गले मे पहनी चाँदी की चैन तथा बोर्ट कम्पंनी के बर्ड्स मुझसे छीन कर ले गये । मारपीट मे मुझे गले तथा होठ पर चोट लगी । मै जोर जोर से चिल्लाने लगा तो ये सभी लोग वहाँ से भाग गये फिर मेने जैसे तैसे रतलाम मे रहने वाले मेरे मामा लालचन्द्र पिता भीमाशंकर राठोर को घटना बताई और आज उन्हे साथ लेकर रिपोर्ट करने आया हुँ । रिपोर्ट करता हुँ कार्यवाही की जावे । रिपोर्ट पर से थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध क्रमांक 16/2025 धारा 309(6) बीएनएस का आरोपीगणो के विरुध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकऱण की गंभीरता की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा के निर्देशन मे एवं सत्येन्द्र घनघोरिया नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मे निरीक्षक स्वराज डाबी थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व मे उनि जितेंद्र कनेश, सउनि दिनेश कणिक, कार्य.प्रआर.397 मुकेश सिंह चौहान, आर. 812 लोकेन्द्र सोनी, आर.583 नारायण धाकड की टीम गठीत कर आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया ।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की पतारसी हेतु लगातार संभावित पते ठिकानो पर दबीश देकर लुट मे शामिल 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणो द्वारा पुछताछ मे अमन पिता मेहबुब खाँन निवासी रतलाम का भी लुट शामिल होना बताया है जो आरोपी अमन फरार है । गिरफ्तार आरोपीगणो से लूट का मश्रुका बरामदगी हेतु माननीय न्यायालय मे आरोपीगणो को पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।

गिरफ्तार आऱोपीगण–
1. अचल पिता अनिल कुमार जाति जैन उम्र 26 वर्ष निवासी शास्त्री नगर रतलाम थाना स्टेशन रोड रतलाम
2. सोहेल पिता सईद खाँ मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी मक्कुभाई की मल्टी जयभारत नगर रतलाम थाना स्टेशन रोड रतलाम जिला रतलाम (म.प्र.)
3. अरहम पिता अखलाँक खाँन मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी मक्कुभाई की मल्टी जयभारत नगर रतलाम थाना स्टेशन रोड रतलाम जिला रतलाम (म.प्र.)
4. साकीर पिता सहीद खाँन मुसलमान उम्र 18 वर्ष निवासी मरकस मस्जिद शैरानीपुरा रतलाम थाना स्टेशन रोड रतलाम जिला रतलाम (म.प्र.)

फरार आरोपी – अमन पिता मेहबुब खाँ मुसलमान निवासी रतलाम

सराहनीय भूमिका — निरीक्षक स्वराज डाबी थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व मे उनि जितेन्द्र कनेश, सउनि दिनेश कणिक, कार्य.प्रआर.397 मुकेश सिंह चौहान, आर. 812 लोकेन्द्र सोनी, आर.583 नारायण धाकड की सराहनीय भूमिका रही ।

रतलाम,

11/Jan/2024,

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार रतलाम पुलिस द्वारा गुम या अपहृत हुए बालक बालिकाओं की खोज बीन कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया वर्ष 2024 में 33 बालक एवं 405 बालिकाओं के अपहरण/ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। रतलाम पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में 30 बालक एवं 342 बालिकाओं को सुरक्षित दस्तियाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया जिले में वर्ष 2024 में 413 पुरुषों एवं 1120 महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज की गई है एवं वर्ष 2024 में 333 पुरुषों एवं 826 महिलाओं की दस्तियाबी की गई। पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा शेष लंबित गुमशुदगी के दस्तयबी हेतु सभी थानों पर टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जाएगा।

रतलाम,

11/Jan/2024,

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, आज दिनांक 10 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ग्राउंड में जनरल परेड का आयोजन किया गया परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक मोहन भार्रावत के नेतृत्व में परेड द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गई। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों में से उत्कृष्ट वेशभूषा एवं अनुशासन प्रदर्शित करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया। परेड के समापन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को कमांड कराई और अनुशासन का महत्व बताया जनरल परेड आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ, अनुशासित एवं कार्य के प्रति तत्पर बनाए रखना है। जनरल परेड के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टर्नआउट (वेशभूषा व अनुशासन) की समीक्षा की गई परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा, प्रशिक्षु आई पी एस श्री विक्रम अहिरवार, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया,अजय सारवान, डीएसपी ट्रैफिक अनिल रॉय, सूबेदार श्री मति मोनिका ठाकुर आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …