अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध रतलाम पुलिस की कार्रवाई

रतलाम

21/Feb/2025

राघव न्यूरो ट्रामा केयर अस्पताल,

डॉ. मिलेश नागर (वरिष्ठ न्यूरो सर्जन)

रतलाम RAGHAV NEURO TRAUMA CARE न्यूरो व स्पाइन का सम्पूर्ण इलाज न्यूरो ICU एवं न्यूरो OT 24×7 इमरजेंसी +91 9520790752 रोड़ एक्सीडेंट एंडोस्कोपी (दूरबीन पद्धति) एवं माइक्रोस्कोप द्वारा मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी (रीढ़ की हड्डी) के ऑपरेशन की सुविधा सिर की चोट लकवा (पैरालिसिस) स्लिप डिस्क (मणका सरकना) 206, अमृत गार्डन के पास, बडबड रोड़, रतलाम

रतलाम

21/Feb/2025

रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था। इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम  राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया के निर्देशन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड निरीक्षक स्वराज डाबी द्वारा अपनी टीम को सक्रिय किया गया जिस पर से उनि कन्हैया अवास्या द्वारा टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक- 20.02.2025 को आरोपी असद पिता आबिद अली उम्र 32 वर्ष निवासी महुपुरा पटेलवाडी जिला शाजापुर, एवं हुसैन पिता राशिद खान उम्र 44 वर्ष निवासी बोहरा बाखल रतलाम को अवैध मादक पदार्थ एमडी 10 ग्राम MD ड्रग्स किमती 1,00,000 रुपये ( एक लाख रुपये मय स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना स्टेशन रोड पर अप.क्रं- 126/2025 धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार शुदा आरोपीयो के अन्य अपराधो एवं एमडी ड्रग्स के लाने और देने जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी-
1. हुसैन पिता राशिद खान उम्र 44 वर्ष निवासी बोहरा बाखल रतलाम
2. असद पिता आबिद अली उम्र 32 वर्ष निवासी महुपुरा पटेलवाडी जिला शाजापुर

जप्त मश्रुका- 10 ग्राम अवैध MD ड्रग्स किमती 1,00,000 रुपये ( 01 लाख रुपये ) तथा स्विफ्ट डिजायर कार 4 लाख रुपये करीब कुल मश्रुका 5 लाख रुपये का जप्त किया गया।

सराहनीय भुमिका – निरीक्षक स्वराज डाबी, उनि कन्हैया अवास्या, आर धीरज, आर अर्जुन गणावा, आर मृत्युंजय सिंह, सायबर सेल से उ नि राजा तिवारी, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर हिम्मत सिंह, आर मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया, नीलेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …