एस एस आईटी कॉलेज रतलाम के प्राध्यापक राहुल साहू का दिसंबर 2019 की यूजीसी नेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयन होने पर संस्था ने दी शुभकामनाएं,

एस एस आईटी कॉलेज रतलाम के प्राध्यापक राहुल साहू का दिसंबर 2019 की यूजीसी नेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयन होने पर संस्था के संचालक विक्की छाबड़ा, जावेद अफजल, प्राचार्य डॉक्टर दुबे, डॉ नम्रता गांधी, संजय बोहरा, अमित शर्मा, संजय शर्मा, अमित श्रीवास्तव, एवं परिवारजनों और मित्रगण नारायण चौधरी, डॉक्टर जसवंत सिंह राठौड़ कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ पंकज पाठक वाणिज्य महाविद्यालय के प्राध्यापक रवि जोशी, राहुल भंडारी, हिमांशु बैरागी ला कालेज के प्राध्यापक डॉ जितेंद्र शर्मा, भूपेंद्र रामटेकेकर, विजय मुवेल ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …