रतलाम,
21/Apr/2025
आरोपी गणों ने पुरानी रंजिश पर से घायल पीड़ित शाहबाज उर्फ शाहरुख़ ख़ान के ऊपर जानलेवा हमला किया एवं चाक़ू से वार किया जिससे चाक़ू पीड़ित की जांघ में लगा, फ़रियादी शाहरुख़ कुरैशी एवं उसके साथी इस्लाम के द्वारा बीच बचाव कर घायल शाहरुख़ उर्फ शाहबाज को ईलाज हेतु सिविल अस्पताल लेकर गए। थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्र 326/2025 धारा 109, 296, 3(5) BNS पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस कारवाई – घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किए गए। थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलने के आधे घंटे मे ही तीनों आरोपी गणों को त्वरित रूप से कार्यवाही कर गिरफ़्तार किया गया।
नाम घायल – शाहबाज उर्फ शाहरुख ख़ान पिता शकील ख़ान निवासी दानीपूरा रतलाम
नाम गिरफ़्तार आरोपी –
०१. अलफेज़ हुसैन पिता नसीर हुसैन निवासी लाल जी का वास रतलाम
०२. शाहरुख हुसैन पिता नसीर हुसैन निवासी लाल जी का वास रतलाम
०३. फरीद हुसैन पिता नसीर हुसैन निवासी लाल जी का वास रतलाम