रतलाम पुलिस व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही, थाना स्टेशन रोड अंतर्गत ग्राम बड़ोदिया में हुए हत्याकांड में 11वां आरोपी भी गिरफ्तार,

रतलाम,

04/Jun/2025,

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला रतलाम अमित कुमार व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है। जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम  राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे थाना स्टेशन रोड रतलाम के थाना प्रभारी निरी. स्वराज डाबी के नतृत्व में टीम गठित द्वारा प्रताप नगर बाईपास भक्तन की बावड़ी रोड पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को मोटरबाइक हीरो HF DELUXE MP43DP7952 से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए पकड़ा जिनके कब्जे से 04 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹40,000 रुपए और अवैध परिवहन में उपयोग किए गए वाहन मोटरसाइकिल को जप्त किया गया और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा के स्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफतार आरोपी–
01. इम्तियाज़ पिता नाहर खान जाति पठान उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम 16, माधव गंज मोहल्ला नीमच सिटी
02. आरोपी रविन्द्र पिता मूलचंद पड़ियार उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 पुरानी टंकी के पास नामली जिला रतलाम

जप्त मशरूका – 04 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹40,000, मोटरबाइक हीरो HF DELUX MP43DP7952

सराहनीय भूमिका– निरीक्षक स्वराज डाबी, उनि कन्हैया अवस्या, प्र आर हेमंत परमार, आर धीरज सिंह, आर अनिल सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।

रतलाम,

04/Jun/2025,

ग्राम बड़ोदिया में शादी में नाचने की बात पर 01 माह पूर्व हुए विवाद की रंजीश पर से पुनः शादी में कार्यक्रम में दोनों पक्षों के लोगो में विवाद हुआ था। विवाद के दौरान श्यामलाल नामक व्यक्ति की हत्या कारीत कर दी गई थी। घटना पर अपराध क्रमांक 452/25 धारा 103, 109 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कारवाई करते हुए घटना के 06 घंटे के भीतर ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में 02 आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गए थे ।

पुलिस कारवाई का विवरण– पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा फरार आरोपी विकास की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड की टीम घटित कर फरार आरोपी विकास पिता रामचंद्र भीलवाड़ा उम्र 25 वर्ष निवासी गाँव बड़ोंदिया थाना स्टेशन रोड रतलाम को भी दिनाँक 02.06.2025 को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में एक आरोपी के गिरफ्तारी शेष हैं जिसकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी– विकास पिता रामचंद्र भीलवाड़ा उम्र 25 वर्ष निवासी गाँव बड़ोंदिया थाना स्टेशन रोड रतलाम

सराहनीय भूमिका– निरीक्षक स्वराज डाबी, उनि कन्हैया अवस्या, प्र आर हेमंत परमार, आर धीरज सिंह, आर अनिल सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …