Breaking News

अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कारवाई जारी क्रेटा कार से डोडाचुरा परिवहन करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार- एनडीपीएस अधिनियम के तहत मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित ₹ 15 करोड़ 93 लाख की अवैध संपत्तियों को SAFEMA न्यायालय से फ्रीज कराने हेतु की गई कार्रवाई,- युवा स्वयं का उद्योग लगाने आगे आएं, सरकार उनके साथ खड़ी है। सरकार की नीतियों एवं निर्णयों के कारण अवसरों का प्रदेश बन चुका है । सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से उद्यमियों को 250 करोड़ की वित्तीय सहायता वितरित की

रतलाम

पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कारवाई जारी,थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा क्रेटा कार से डोडाचुरा परिवहन करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 क्विंटल 80 किलो डोडाचूरा सहित क्रेटा कार (कुल मशरूका कीमती 50 लाख) जप्त,

जिले मे मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु जिले के सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है, थाना प्रभारी जितेंद्रसिह जादौन द्वारा थाने व चौकी सालाखेडी की संयुक्त टीम को अवैध मादक पदार्थ की मुखबीरी हेतु लगाया गया, इसी तारतम्य में मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुये दिनाक 11.01.2026 को आरोपी 01. भरतदान पिता सोहनदान चारण उम्र 31 साल निवासी तालिया नोखडा चारणा थाना भोजासर जिला जोधपुर राजस्थान, 02. मुकेश पिता गिरधारीराम सारण उम्र 25 साल निवासी तालिया नोखडा चारणा थाना भोजासर जिला जोधपुर राजस्थान को एक क्रेटा कार से मादक पदार्थ डोडाचुरा का परिवहन करते सालाखेडी फंटे पर रोका जो पुलिस को देखकर रुकने के बाद भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने पीछा कर धराड टोल के पहले पकडा तथा आरोपीयो की तलाशी, पहचान, तौल की कार्यवाही उपरान्त आरोपी भरतदान व मुकेश से 14 बोरे में भरा अवैध मादक पदार्थ 2 क्विंटल 80 किलो कीमती 42,00,000 रुपये तथा एक क्रेटा कार 08 लाख रुपये कुल 50,00,000 लाख रुपये जप्त की गई बाद आरोपी भरतदान व मुकेश को गिरफ्तार किया गया। बाद थाना स्टेशन रोड रतलाम पर आरोपी भरतदान व मुकेश के विरूद्ध अपराध क्रमांक 28/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी भरतदान व मुकेश से मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत, लाने ले जाने के सम्बध मे पुछताछ हेतु माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर तस्दीक की जावेगी।

निरीक्षक जितेंद्रसिह जादौन थाना प्रभारी स्टेशन रोड, उनि जगदीश यादव चौकी प्रभारी सालाखेडी, उनि विजयसिह बामनिया, सउनि बबलु डागा, प्रआर. निलेश पाठक, प्रआर विजय मीणा, प्रआर अलेक्जेंडर राय, प्रआर. अजय दुबे, प्रआर. कुलदीपसिह सिसोदिया, प्रआर. जितेंद्रसिह बघेल, प्रआर. मुकेश चौहान, प्रआर. केपी सिह परिहार, आर. दीपक मकवाना, आर. प्रदीप, आर. अनिल सौलंकी की सराहनीय भूमिका रही।

रतलाम

एनडीपीएस अधिनियम के तहत मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित ₹ 15 करोड़ 93 लाख की अवैध संपत्तियों को SAFEMA न्यायालय से फ्रीज कराने हेतु की गई कार्रवाई,मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर अभियान के तहत रतलाम पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण वैधानिक कार्रवाई की गई है। एसडीओपी जावरा ग्रामीण संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रिंगनोद आनंद सिंह आजाद एवं थाना प्रभारी बड़ावदा स्वराज डाबी के नेतृत्व में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत तस्करी से अर्जित अवैध संपत्तियों को SAFEMA (Smugglers and Foreign Exchange Manipulators (Forfeiture of Property) Act) के तहत फ्रीज कराने हेतु विधिसम्मत कार्यवाही की गई है। जांच में यह तथ्य सामने आया कि नीचे उल्लेखित तीनों आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में लिप्त रहे हैं तथा इस अवैध गतिविधि से उन्होंने भारी मात्रा में अचल संपत्तियां अर्जित की हैं, जिनका कोई वैध आय स्रोत उपलब्ध नहीं है। जांच अधिकारी द्वारा समस्त कारणों को अभिलेखित करते हुए NDPS Act, 1985 की धारा 68-ई एवं 68-एफ के तहत SAFEMA न्यायालय से संपत्ति फ्रीजिंग आदेश प्राप्त कराने हेतु वैधानिक प्रक्रिया अपनाई गई।

1. गोपाल पिता बसंतीलाल धाकड निवासी बडवन थाना अफजलपुर जिला मंदसौर–दिनांक 07.11.2013 को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा गया। अपराध क्रमांक 311/2013, धारा 8/18,25,29 एनडीपीएस एक्ट में माननीय न्यायालय द्वारा 10 वर्ष सश्रम कारावास एवं 1,00,000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया। आरोपी द्वारा तस्करी से अवैध संपत्तियां अर्जित किए जाने के प्रमाण पाए गए।

2.भगवानसिंह पिता रोडसिंह राजपूत निवासी हतुनिया थाना अफजलपुर जिला मंदसौर —दिनांक 07.11.2013 को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा गया। अपराध क्रमांक 311/2013, धारा 8/18,25,29 एनडीपीएस एक्ट में माननीय न्यायालय द्वारा कुल मिलाकर 10 वर्ष सश्रम कारावास एवं 1,00,000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया। आरोपी द्वारा तस्करी से अवैध संपत्तियां अर्जित किए जाने के प्रमाण पाए गए।

3. जाकिर पिता आबिद खां मेवाती, निवासी बड़ावदा, जिला रतलाम —दिनांक 16.10.2017 को अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा गया। अपराध क्रमांक 198/2017, धारा 8/15, 18 एनडीपीएस एक्ट में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी जाकिर खां मेवाती को 08 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 80,000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया। आरोपी द्वारा तस्करी से अवैध संपत्तियां अर्जित किए जाने के प्रमाण पाए गए।

फ्रीज करवाई जा रही अचल संपत्तियों का विवरण–1. गोपाल धाकड तथा उसके पिता के नाम कृषि भूमि — क्षेत्रफल 3.3600 हेक्टेयर भूमी तथा एक प्लाट 113 वर्ग मीटर, अनुमानित मूल्य 3,90,00,000 ( तीन करोड नब्बे लाख रुपये )

2. भगवानसिंह तथा उसके परिवारजन के नाम कृषि भूमि — कुल क्षेत्रफल 10.6220 हेक्टेयर तथा पक्का मकान आलीशान 3887 वर्ग फीट, अनुमानित मूल्य ₹ 11,60,00,000 ( ग्यारह करोड साठ लाख रुपये )

3. जाकिर पिता आबिद खां मेवाती, निवासी बड़ावदा के परिजनों के नाम कृषि भूमि — क्षेत्रफल 1.0750 हेक्टेयर, अनुमानित मूल्य ₹40 लाख, दो पक्के मकान कीमती 3.75 लाख रुपए सहित कुल संपत्ति कीमती 43.75 लाख रुपए।

तीनों आरोपियों की कुल अचल संपत्ति का अनुमानित मूल्य: ₹ 15,93,75,000/- (पंद्रह करोड़ तिरानवे लाख पिचहतर हजार रुपये)

रतलाम पुलिस द्वारा यह कार्रवाई इस उद्देश्य से की गई है कि मादक पदार्थों की अवैध तस्करी से अर्जित संपत्तियों का पुनः किसी भी आपराधिक गतिविधि में उपयोग न हो सके। उक्त प्रकरणों को SAFEMA कोर्ट, मुंबई में प्रस्तुत किया गया है। रतलाम पुलिस मादक पदार्थों की अवैध तस्करी एवं इससे अर्जित अवैध संपत्तियों के विरुद्ध कठोर, प्रभावी एवं निरंतर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। समाज को नशामुक्त बनाने हेतु आगे भी सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

रतलाम / भोपाल

युवा स्वयं का उद्योग लगाने आगे आएं, सरकार उनके साथ खड़ी है। सरकार की नीतियों एवं निर्णयों के कारण अवसरों का प्रदेश बन चुका है । सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से उद्यमियों को 250 करोड़ की वित्तीय सहायता वितरित की,
राजधानी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं का आव्हान किया कि वे स्वयं का उद्योग प्रारंभ करने के लिए आगे आएं, हर संभव सहयोग देने के लिए सरकार उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्वर्गीय सर जगदीश चंद्र बसु के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सीख दी।
एमएसएमई मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मार्दशन में बनी नई नीतियों और लिए गए समसामयिक निर्णयों के कारण मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा हैं और अवसरों का प्रदेश बन चुका हैं। स्टार्टअप के पूरे जीवन चक्र में सरकार उद्यमियों के साथ खड़ी है और उनका सहयोग कर रही है।
मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में सिंगल क्लिक के माध्यम से उद्यमियों को 250 करोड़ रुपयों से अधिक की वित्तीय सहायता वितरित की। उन्होंने स्टार्टअप उद्यमियों की सफलता की कहानियों के संग्रह किताब का भी विमोचन किया। इसके पूर्व रविन्द्र भवन परिसर में उद्यमियों द्वारा किए गए नवाचारों और उनसे संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ कर, अवलोकन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री काश्यप भी उनके साथ थे।
मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और एमएसएमई मंत्री श्री चेतन्य काश्यप के साथ मुख्य सचिव अनुराग जैन, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव, राघवेंद्र सिंह, कमिश्नर दिलीप कुमार तथा अंकित जैन, विनीत राय सहित अन्य सफल उद्यमी उपस्थित रहे।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …