मंदसौर,
मोहन नाथ की रिपोर्ट,
29/12/2020.
टीम रक्त सेवा हिंदुस्तान जिला मंदसौर के तत्वाधान में टीम रक्त सेवा हिंदुस्तान जिला उज्जेन विजय चौहान निवासी उन्हेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में ग्राम पंचायत बिलांत्री में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 26 यूनिट रक्तदान हुआ
सर्वप्रथम भारत माता की आरती की ओर पहले रक्त विर नाहर सिंह पंवार व दिनेश बोराना ग्राम पंचायत बिलांत्री के सहायक सचिव दोनो ने शिविर का शुभारंभ किया, शिविर मे उपस्थित अम्बाराम पाटीदार, विनोद मालवीय, परासराम सूर्यवंशी, बाबूनाथ, बहुत बहुत धन्यवाद,
टीम रक्त सेवा हिंदुस्तान आप सभी रक्त विरो का आभार व्यक्त करती है