सीहोर,
15/May/2021,
राजा राजपुत की रिपोर्ट,
गत् वर्ष एवं वर्तमान कौरोना काल में नीलम राधेश्याम सोनी द्वारा निस्वार्थ भाव से प्रतिदिन जनसेवा कि जा रही है जिसमें नीलम सोनी ने गरीब,असहाय लोगों की जनता कर्फ्यू में हो रही परेशानियो को देखते हुऐ गरीबो की बस्ती मे जाकर राशन का वितरण किया, वही नगर मे कौरोना काल के चलते एंबुलेंस सुविधा समय पर उपलब्ध नही होने से नगर को नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदान की जिससे की गंभीर एवं अन्य मरीजों को हॉस्पिटल लाने ले जाने मे असहाय गरीबों को राहत की श्वास मिलती दिखायी दी वही श्रीमति सोनी द्वारा नगर मे कौरोना महामारी के संक्रमण से बचाव व रोक थाम को लेकर संपुर्ण नगर में सेनेटाईजर किया गया और गत दिवस नगर के पार्वती मुक्ति धाम में शवो के दाह संस्कार मे लकडी कंडे की आ रही समस्या का निदान करते हुऐ सहायतार्थ कंडे और लकडी का सहयोग प्रदान कर सेवा दि गयी श्री मति सोनी की नगर मे कि जा रही जनसेवा को नागरिकों द्वारा सराहा जा रहां है एवं धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया जा रहां है वहीं श्रीमति नीलम सोनी, राधेश्याम सोनी एवं समस्त सोनी परिवार के लिये ईश्वर से उनको निरोगी और स्वस्थ्य रखने की मंगल कांमनाऐं कि जा रही है ,
Bharat24x7News Online: Latest News


