Breaking News

सीहोर भा जा पा की पिछले 15 साल की शिवराज सरकार की वादाखिलाफी और कमलनाथ सरकार में स्वीकृत सिद्धीकगंज सड़क अब विधायक का जुमला साबित हो रही,

सीहोर,

03/Jun/2021,

राजा राजपुत कि रिपोर्ट,

आष्टा नगर मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेता ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि विगत 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी कि प्रदेश में सरकार आष्टा से भाजपा से विधायक और जिले के नेता शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री रहे हैं कांग्रेस नेता जगदीश चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में खाचरोद से सिद्धिगंज एवं धुराडा होते हुए हाटपिपलिया तक करीब 22 किलोमीटर की सड़क को अपने चुनावी वादों से जनता के वोट लेती आ रही है चौहान ने कहा कि 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार और आष्टा से भाजपा के विधायक चुनाव लगातार जीते हैं लेकिन हर चुनाव को जीतने के बाद भाजपा ने सिद्धीकगंज सड़क से जुड़े ग्रामीण जनों से वादाखिलाफी की पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सरकार कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की बनी जिसमें देवास शाजापुर एवं आष्टा संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे सज्जन सिंह वर्मा लोक निर्माण विभाग के मंत्री बने उन्होंने सिद्धीकगंज सड़क और जनता की आए दिन की परेशानी को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता के आधार पर उक्त सड़क को स्वीकृत करवाई और दो बार टेंडर प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी थी, कांग्रेस नेता जगदीश चौहान ने कहा कि सिद्धि गंज सड़क स्वीकृत होकर टेंडर प्रक्रिया मे थी तभी सिद्धि गंज के एक किसान की अनाज से भरी हुई ट्राली उक्त सड़क के गड्ढों में गिरने से पलट गई जिससे किसान का काफी नुकसान हुआ जो खबर समाचार पत्रों मैं प्रकाशित हुई जिसको कांग्रेस नेता जगदीश चौहान ने तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को बताई तो उन्होंने टेंडर प्रक्रिया से पूर्व करीब 20 लाख रुपए की लागत से तत्काल समस्या के समाधान के लिए पैचवर्क का कार्य करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था जो संबंधित ठेकेदार ने निर्धारित समय में कर दिया था जिसका भूमि पूजन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौहान एवं अन्य कांग्रेश जनों ने किया था, फिर सिद्धि गंज सड़क से जुड़े ग्रामीण जनों की खत्म होती परेशानी ने पलटी मारी और जनता द्वारा चुनी गई कमलनाथ की सरकार को भारतीय जनता पार्टी ने खरीद-फरोख्त से गिरा दी और भाजपा ने अपनी सरकार बना ली बस 15 वर्षों की झूठी जुमलेबाज शिवराज सरकार फिर बनी और फिर शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बन गए बस सिद्धि गंज सड़क से जुड़े ग्रामीण जनों की समस्या फिर उत्पन्न हो गई भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने कमलनाथ सरकार के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा स्वीकृत सिद्धि गंज सड़क पर जनता की वाहवाही लूटने के लिए खाचरोद मैं बड़ा समारोह रखकर उक्त सड़क का भूमि पूजन शासन के लाखों रुपए खर्च करके किया पर महीनों बीतने के बाद भी खाचरोद सिद्धीकगंज सड़क पर कार्य चालू नहीं हुआ कांग्रेस नेता जगदीश चौहान ने कहा कि ग्रामीण जन एवं पत्रकारों द्वारा भाजपा के क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय से सिद्धि गंज सड़क के भूमि पूजन होने के बाद भी निर्माण कार्य चालू नहीं होने का प्रश्न पूछा जिस पर तारीख पर तारीख भाजपा विधायक द्वारा दी जा रही थी कुछ दिन पूर्व, विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की थी जिसमें उपस्थित पत्रकारों ने सिद्धि गंज सड़क के निर्माण कार्य पर पुनः प्रश्न किया तो भाजपा विधायक ने अपने पुराने झूठे वादों की तरह फिर वादा किया इस बार उन्होंने 2 जून को निर्माण कार्य चालू नहीं होने पर ठेकेदार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाने की बात कही थी 2 जून निकलने के बाद आज फिर कांग्रेस नेता जगदीश चौहान ने विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रश्न किया है की विधायक उक्त सिद्धि गंज सड़क पर निर्माण कार्य चालू करेंगे या संबंधित ठेकेदार पर प्रकरण दर्ज करवाएंगे? कांग्रेस नेता जगदीश चौहान ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से भाजपा की शिवराज सरकार द्वारा खाचरोद सिद्धि गंज सड़क से जुड़े ग्रामीण जनों से वादाखिलाफी की है आज फिर भाजपा विधायक झूठा श्रेय लेने एवं वर्षों की अपनी पार्टी की अनदेखी वादाखिलाफी पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सब जुमला ही साबित हो रहा है कांग्रेस नेता जगदीश चौहान ने कहा कि समय रहते भाजपा विधायक शिवराज सरकार से खाचरोद सिद्धि गंज सड़क जो कि कमलनाथ सरकार के लोक निर्माण मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा द्वारा स्वीकृत की गई थी जिसका भूमि पूजन विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा किया गया महीनों बीत गए हैं पर निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ है अति शीघ्र निर्माण कार्य उक्त सड़क पर चालू हो अन्यथा कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार में स्वीकृत उक्त सड़क पर निर्माण कार्य चालू करवाने के लिए जनता के बीच जाकर बड़ा आंदोलन करने को विवस होंगे ।

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this