Breaking News

हादसे को निमंत्रण दे रहा ये पुल कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा,

श्योपुर,

22/Feb/2022.

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट श्योपुर,

श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील के ग्राम भिलवाडिया कुड़ायथा के बीच में बन रही पुलिया का हैं जहां ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा हैं पुलिया निर्माण कार्य अधूरा होने से ग्रामीणों को पुरानी पुलिया से गुजरना पड़ रहा हैं अब पुरानी पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं क्षतिग्रस्त पुलिया से आवागमन में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं। इस और संबंधित विभाग के अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए इनका कहना है पुरानी पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से हमें आवागमन में काफी परेशानी हो रही हैं ठेकेदार द्वारा नई पुलिया निमार्ण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि भविष्य में कोइ बड़ा हादसा न हो नरेन्द्र मीणा ग्रामीण भिलवाड़ीया इनका कहना है पुरानी पुलिया ढेह गई है ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही हैं नई पुलिया निमार्ण कार्य अधूरा छोड़ रखा है। नई पुलिया निमार्ण कार्य जलदी चालू किया जाए परम मीणा ग्रामीण भिलवाडिया, 

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …