सक्त्ती (छ.ग.)
13/Mar/2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,
- सक्त्ती जिले क्षेत्र के हसौद थाने मे प्रार्थी आर, घनश्याम टंडन ने रिपोर्ट दर्ज कराया की 11.मार्च को अवैध जुआ शराब रेड कार्यवाही करने हमराह स्टॉफ के साथ देहात रवाना हुये थे इस दौरान देहात भ्रमण करते समय सूचना मिला कि ग्राम हरेठीखुर्द में बरात परघनी के दौरान कुछ लोगो द्वारा लडाई झगडा कर शांती व्यवस्था भंग कर रहे है कि सूचना पर तत्काल दल बल के साथ ग्राम हरेठीखुर्द मौके पर जाकर लडाई झगडा कर रहे दिनेश कुमार साहू, मनोज कुमार साहू, गुलशन साहू हितेश साहू एवं अन्य लोगो को समझाईस दिया गया किन्तु उक्त आरोपीयो द्वारा अन्य ग्रामीणो के साथ एक राय होकर पुलिस की बातों को न मानकर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुऐ पुलिस बल को गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से खतम कर व मारकर फेक देने की धकमी देते हुऐ पुलिस बल पर हमला कर मारपीट किये। है। जिस पर प्रार्थी आर. घनश्याम टंडन की लिखित रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 147,149,294,(506,342,186,353,332, भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयो को तुरंत गिरफ्तार किया गया आरोपी 01. दिनेश कुमार साहू 02. मनोज कुमार साहू 03. गुलशन कुमार साहू 04. अशोक कुमार साहू एवं एक बाल अपचारी बालक सभी साकिनान हरेठीखुर्द थाना हसौद जिला सक्त्ती (छ.ग.) को तलब कर कड़ी पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा घटना करना स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आज दिनांक 12. मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है
Bharat24x7News Online: Latest News