खूले आम मनीष बांछड़ा की गुंडागर्दी राकेश बांछड़ा को जान से मारने कि धमकी दे डाली देखे पुरी खबर,

रतलाम,

17/Mar/2023,

ब्यूरो रिपोर्ट रतलाम,

खूले आम मनीष बांछड़ा की गुंडागर्दी राकेश बांछड़ा को जान से मारने कि धमकी दे डाल, 

जी हां हम आपको बता दें कि बिते कल को राकेश बांछड़ा परवलिया अपने ढोढर ग्रुप की अंग्रेजी व देशी शराब की 3 दुकान होने पर 16/03/2023 को मनीष बांछड़ा परवलिया व अपने साथ 5,7 लोगों को दुकान पर ले जा कर बीना नंबर की कार खड़ी करके मेरे साथ बदतमीजी करने लगे और कहने लगा कि आज से मेने यह सब ठेके ले लिए हैं आज से तुम्हारे गाड़ी घोड़े नोकर चाकर सब साथ ले जाओ और जो शराब बची है उसमें से 20% मुझे दे दो फिर हमारे द्वारा बोला गया है कि 31/03/2023 तक हमारे पास रहेगी जिसके बाद मनीष बांछड़ा परवलिया ने जान से मारने कि धमकी दी जिससे में काफी भयभीत हो गया हुं कि कहीं मेरे साथ कोई अप्रिय घटनाएं न घट जाए क्योंकि मनीष बांछड़ा पर पुर्व में भी रिंगनोद थाने पर कई प्रकरण दर्ज है अब देखना यह होगा कि रिंगनोद थाने की प्रशासन ऐसे अपराधियों पर कब तक अंकुश लगा पाएगी

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …