क्रिकेट ग्राउंड पर लाइन अप खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों में उत्साह का संचार किया

रतलाम

15/Jan/2024

इंडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान मे अयोजित 25 वी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के नो दिन हो चुके हे होराहे आयोजन जिसके संरक्षक निवास जाधव पहलवान हे संयोजक अजय गोमे महामंत्री भाजयुमो सह संयोजक ईश्वर सिंह राठौड़ है आज के प्रथम मेच के मुख्य अतिथि आदरणीय सलाम पहलवान राजेंद्र वाघेला विमल शर्मा युवा नेता भाई मदन मान सोनी युवा मोर्चा जिला मंत्री भाई ऋषभ दुबे देवेंद्र गुर्जर आदि उपस्थित रहे सर्वप्रथम अतिथियों ने क्रिकेट ग्राउंड पर लाइन अप खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों में उत्साह का संचार किया बाद पुनः मंच पर विराजित होकर मेच का लुफ्त लिया आज का पहला मैच टीम चितावत और एमपी फोर्स के मध्य खेला गया जिसमें बेहतरीन पारी खेलते हुए एमपी फोर्स के खिलाड़ी विक्की मुगल ने 32 गेंदों में 114 रन बनाकर रिकॉर्ड दर्ज किया साथ ही एमपी फोर्स ने 43 रनो से जीत हासिल की आज का दूसरा मैच जीआरपी और अंसारी के बीच हुआ जिसमे जीआरपी ने विजय प्राप्त की ग्राउंड पर उपस्थित दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला इसी के साथ का तीसरा मैच श्री इलेवन और रतलाम इंडियन के बीच खेला गया जिसमें पहली पारी खेलते हुए श्री इलेवन ने 110 रेनो का लक्ष्य हासिल किया श्री इलेवन ने 7 रनो से मेच जीत लिया पधारे सभी अतिथियों का प्रतियोगिता संरक्षक श्री निवास जाधव पहलवान संयोजक अजय गोमे महामंत्री भाजयुमो सह संयोजक ईश्वर सिंह राठौड़ ने किया आज के मेच की एंपायरिंग आकाश और गोलू राऊ ने की स्कोरिंग विशाल गोमे और रितिक देवड़ा ने की और कोमेंट्री काली मेघवाल और रतन बाबा एवम गोविंद ने की आज हुए सभी मैचों में दर्शकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला ग्राउंड पर हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे कल का पहला मैच स्टार इलेवन और एमपी फोर्स के बीच होगा

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …