आईटीआई ग्राउंड में दसवा दिन के पहले मैच के मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया

रतलाम

15/Jan/2024

इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आईटीआई ग्राउंड में आज दसवा दिन आज के पहले मैच के मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय महेंद्र कटारिया जवाहर व्यायाम संचालक गौरव जाट पहलवान जुबिन जैन रहे वंही आज के दूसरे मैच के मुख्य अथिति रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष ( केबिनेट मंत्री दर्जा) अशोक पोरवाल भाजपा खेल प्रकोष्ठ से यतेंद्र भारद्वाज मनीष शर्मा जुबिन जैन मोहित काले महेश डोडियार रहे आज का पहला मैच एमपी फोर्स और स्टार इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें पहली पारी खेलते हुए एमपी फोर्स ने 130 रनो का लक्ष्य दिया जिसमे 108 रन बनाकर हार को स्वीकारा वंही आज का दूसरा मैच टीम अंबर और जवाहर स्पोर्ट के मध्य खेला गया जिसमें जवाहर स्पोर्ट ने पहली पारी खेलते हुए 83 रन बनाए वंही दूसरी पारी में टीम अंबर के खिलाड़ी मयंक जाट ने अंतिम ओवर की चौथी बोल पर 6 मारकर टीम को विजय दिलवाई आज के मेच में पधारी सभी अतिथियों का स्वात प्रतियोगित संरक्षक निवास जाधव पहलवान संयोजक अजय गोमे सह संयोजक ईश्वर सिंह राठौड़ व कमेटी सदस्य अर्जुन भाऊ पंकज लखन राणा सुमित कन्हैया लाल गोमे और मोहन सिंह ने किया आभार व्यक्त संयोजक अजय गोमे ने किया आज के मेच में कोमेंट्री बबला और मोहन सिंह ने की एंपायरिंग महेश और ईश्वर सिंह ने की स्कोरिंग नोमान अली और पंकज ने की कल टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मुकाबला है जिसका पहला मैच अम्बर और इलेवन के बिच होगा वहीं दूसरा मैच जीआरपी और एमपी फोर्स के बीच होगा

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …