सक्ति ( छ .ग.)
रवि कुमार खटर्जी जिला रिपोर्टर
02/01/2023
सक्ति उपाशीन बाई यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई की शैलेंद्र ठाकुर उर्फ चंदू एवं राजकुमार चौहान निवासी दर्रा द्वारा उसके घर अंदर जबरन घुसकर लक्ष्मीन यादव को क्यों छोड़ दिए हो कहकर मां बहन की गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ थप्पड़ से मारपीट किए हैं की रिपोर्ट पर थाना शक्ति में अपराध क्रमांक 459/22 धारा 452 294 506 323 34 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश प्राप्त होने पर आरोपी शैलेश ठाकुर उर्फ चंदू पिता स्वर्गीय फूल चंद ठाकुर निवासी स्टेशन पाराशक्ति 2.राजकुमार चौहान साकिन दर्रा सिपाही मुड़ा थाना शक्ति थाना लाकर पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किए। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों को आज गिरफ्तार.कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो सहायक उपनिरीक्षक शंकर लाल साहू आरक्षक जयनारायण कंवर आरक्षक सुभाष कटकवार का योगदान रहा