रतलाम,
18 अक्टूबर 2022,
रतलाम जिले के आकांक्षी विकासखंड बाजना के लिए राज्य स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारी करलीन खोंगवार देशमुख 18 अक्टूबर को जिले में आकर बाजना पहुंचेंगी। वे बाजना में शिक्षा स्वास्थ्य पोषण कृषि अधोसंरचना विकास कौशल विकास रोजगार की स्थिति वित्तीय समावेशन आदि बिंदुओं पर निरीक्षण करेंगी तथा उनके द्वारा दोपहर 1.00 बजे आईटीआई बाजना में अधिकारियों की बैठक ली जाएगी।
आयुष औषधालय द्वारा निःशुल्क शिविर आयोजित,
कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत लसुड़ियाखेड़ी में आयुष औषधालय सेमलिया द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 93 मरीजों को निःशुल्क दवाई उपलब्ध करवाई गई जिसमें 64 महिला और 29 पुरुष रोगी थे। शिविर में डॉक्टर अंकित विजयावत, डॉक्टर पूजा राठौर तथा कंपाउंडर सुभाष बरसेना और पीटीएस राजू आदिवाल, योग प्रशिक्षक कृष्णपालसिंह देवड़ा, ग्राम पंचायत कराडिया की आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता तथा स्टाफ का सहयोग रहा।
जल कर वसूली के लिए जल सखियां प्रशिक्षित की गई,
रतलाम जिले में ग्राम पंचायतों में जलकर वसूली के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कार्य दिया जा रहा है। इसके लिए समय-समय पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। इस क्रम में 17 अक्टूबर को जावरा सामुदायिक हाल में 22 महिलाएं प्रशिक्षित की गई। इन महिलाओं को जल सखी का नाम दिया गया है। प्रशिक्षण पीएचई के जल सलाहकार आनंद व्यास तथा एनआरएलएम के श्री नरेश भाल ने दिया। इस दौरान जावरा, पिपलोदा, आलोट विकासखंडो के शक्करखेडी, सूजापुर, कानडिया, आजमपुर डोडियार, रियावन, कालूखेडा, आक्यादेह, भूतेडाम बनवाडा के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में महिलाओं को जल कर की वसूली, रिकॉर्ड संधारण कठिनाइयों का निवारण आदि बिंदुओं पर विस्तृत प्रशिक्षित किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में ग्राम पंचायतों में जहां नल जल योजना पूर्ण हो चुकी है तथा ग्राम पंचायतों को सौंपी जा चुकी हैं वहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जलकर वसूली का कार्य सौंपा जा रहा है। इसके लिए महिलाओं को कुल वसूली के 10 प्रतिशत लाभ की राशि ग्राम पंचायत तथा जल समिति द्वारा दी जाएगी।
जल गुणवत्ता परीक्षण के लिए भी प्रशिक्षण,
जावरा में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान पीएचई के जिला जल सलाहकार आनंद व्यास द्वारा जल सखियों को जलकर वसूली के साथ-साथ जल गुणवत्ता परीक्षण करने के लिए भी प्रशिक्षित किया गया। महिलाओं को फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान जीतेंद्र सिंह द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम जिले में जल कर वसूली के लिए 50 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की जल सखियों को जोड़ा जा चुका है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे द्वारा महत्वपूर्ण रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं के आर्थिक उत्थान हेतु उनके जल सखी के रूप में कार्य करने हेतु प्रशिक्षण की पहल की गई है।
जल जीवन मिशन ने दिव्यांग पालेश की मुसीबत दूर की,
जिले में जल जीवन मिशन घर-घर में खुशियों की सौगात लाया है। घरो में नल से जल आने लगा है। जिले के अधिकांश गांव को जल जीवन मिशन में कवर कर लिया गया है जहां योजनाएं पूर्ण होने पर ग्रामीणजनों की जिंदगी खुशियों से भरपूर हो गई है। पानी की सबसे बड़ी समस्या थी जो हल कर दी गई है। जिले के पिपलोदा विकासखंड के ग्राम सूजापुर का दिव्यांग पालेश भगोरा अपने गांव में जल जीवन मिशन की योजना क्रियान्वयन से सबसे ज्यादा खुश है। पालेश दोनों पैरों से दिव्यांग है, बैसाखी के सहारे चलता है। घर में अकेला रहता है, अविवाहित है। उसका कहना है कि उसके घर में अब नल से जल मिल रहा है, उसको जीवन की सबसे बडी मुसीबत से निजात मिली है। पहले उसे घर से दूरस्थ हैंडपंप से पानी लाना पड़ता था। दिव्यांग होने के नाते कई तरह की परेशानी उसको बाल्टी उठाने में करना पड़ती थी। कभी किसी व्यक्ति की मदद लेता था तो कभी ट्राईसाईकिल पर घड़ा लाद कर जैसे तैसे पानी लाता था। सूजापुर गांव के अन्य कई परिवारों को भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, पानी की किल्लत थी। पूर्व की योजना से गांव के सीमित क्षेत्र में ही नल से जल प्राप्त हो रहा था परंतु जल जीवन मिशन के आने से गांव की तकदीर चमक गई। सभी घरों में नल से जल देने के लिए लगभग सवा करोड़ रुपए राशि की नल जल योजना तैयार की गई। करीब चार माह पूर्व गांव में नल जल योजना ने आकार ले लिया, अब गांव के हर घर में नल से जल पहुंचने लगा। दिव्यांग पालेश की तकदीर भी चमक गई, उसके घर भी अब नल से जल आने लगा। अब वह अपने घर के आंगन में लगे नल से पानी भर लेता है। पालेश तथा अन्य ग्रामीणजन जल जीवन मिशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं। उनका कहना है कि जल जीवन मिशन ने उनकी पानी की मुसीबत दूर कर दी है अब हमारे आंगन में नल है। रोजाना नल से जल आता है, परिवार खुश हैं। दिव्यांग पालेश का मोबाइल नंबर 9754551574 है।