आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलेन्स के ड्रायवरों तथा स्टाफ सदस्यों को पीपीई किट,सेनेटाइजर एवं मेडल देकर किया सम्मानित पुलिस,स्वाथ्यकर्मीयों, आपातकालीन सेवाओं में लगे कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप किया नमस्ते,
रतलाम – म.प्र. जन अभियान परिषद् के नमस्ते अभियान के अंतर्गत मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन संस्था द्वारा कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे आपातकालीन सेवा 108 ड्रायवर और एंबुलेंस स्टाफ को पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) किट, सेनेटाइजर और मेडल देकर सम्मानित किया गया,कर्तव्य पर लगे सभी पुलिसकर्मियों को सेनेटाइजर देकर नमस्ते कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर काकानी फाउण्डेशन के समाजसेवी गोंविद काकानी के द्वारा कम दरों पर पीपीई किट उपलब्ध करायी गयी उन्होने बताया कि पीपीई किट डब्ल्यूएचओ कि गाइडलाइन के अनुरूप है जो कि काकानी फाउण्डेशन के द्वारा आधी दरों पर मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष कचरू राठौड को उपलब्ध कराई गयी।
मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन संस्था प्रदेश कचरू राठौड ने बताया कि इस समय सभी कोरोना वारियर्स अत्याधिक श्रम के साथ कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिये सेवा कार्य कर रहे है ।
नमस्ते अभियान के अंतर्गत ऐेसे ही कोरोना वारियर्स 108 एंबुलेंस के स्टाफ व ड्रायवर तथा,108 एंबुलेंस कंपनी के जिला प्रभारी विशाल कश्यप,इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीसन डॉ.सुरेश सिसोदिया,मेडिकल टेक्निशियन गोंविद प्रजापति,पायलेट महेश दांगी, नितिन राठौर, राहुल कछावा, कालूसिंह का आज सम्मान संस्था के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समाजेसवी प्रदीप उपाध्याय, राष्ट्रीय सेवा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहललाल मुरलीवाला, काकानी फाउण्डेशन के गोंविद काकानी, म.प्र. जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, मुरलीवाला फाउण्डेशन के प्रभात सुराणा,108 एंबुलेंस कंपनी के जिला प्रभारी विशाल कश्यप,भारत माता संस्था के ओपी मेहरा, तथा सुभाष पटेल, महेश राठौड आदि उपस्थित रहे।
Bharat24x7News Online: Latest News
