Breaking News

गडावदिया की सुनीता सोलंकी कोरोना के प्रभावी रोकथाम के लिये कर रही है अभिनव कार्य 

रतलाम

25 अप्रैल 2021

  रतलामजिले के जनजातीय विकासखण्‍ड बाजना के ग्राम गडावदिया की रहने वाली सुनीता सोंलकी मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्‍हान पर म.प्र. जन अभियान परिषद बाजना जिला रतलाम मैं कोरोना वालेंटियर अभियान से जुडकर सामाजिक दूरी, मास्‍क निर्माण, आयुष काढा वितरण, जैसे कार्य निस्‍वार्थ भाव से निंरतर कर रही है देश के प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्र के नाम संदेश में  कहा था कि मुझे स्‍वच्‍छ भारत अभियान में बच्‍चों का बहुत सहयोग मिला इसी कारण इस अभियान में सफलता मिली और उन्‍होने कोरोना की रोकथाम में भी बच्‍चों को कहा था कि वे अपने माता पिता को मास्‍क सामजिक दूरी हाथ धुलाई के लिये रोके टोके तो मेने गांव कि छोटी छोटी बालिकाओं को सब समझाया और उन्‍होने अब अपने अपने घरों में माता पिता व परिवारजन को जागरूक कर रही है। गांव में कोरोना जैसी बीमारी के रोकथाम के लिए मास्‍क है जरूरी तो गांव के कई लोग मास्‍क नही लगा रहे थे तो मैने पुछा मास्‍क क्‍यों नही लगाते हो तो ग्राम वाले बोले हम मास्‍क कहा से लाये तब सुनीता ने प्रण किया कि मै स्‍वयं सिलाई कर मास्‍क निर्माण करूंगी और नि:शुल्‍क वितरण करूंगी फिर स्‍वयं ने मास्‍क सीलकर अभी तक सैकडों मास्‍क वितरण कर चुकी है, ग्राम कि महिलाओं को कोरोना बीमारी कि जानकारी देते हुए 2 गज कि दूरी तथा हाथ धुलाई सिखाया, हर महिला को बताया कि घर में हाथ धोने के लिये साबुन अवश्‍य रखे। जन अभियान परिषद से जानकारी मिली कि आयुष विभाग के काढे से इस बीमारी से बचा जा सकता है तब आयुष विभाग के सहयोग से ग्राम में काढे का वितरण करवाया । 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के ग्राम वासियों को कोरोना के टीका लगवाने के लिये प्रेरित किया। मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्‍वास है कि हम कोरोना कि इस लडाई को अवश्‍य जीतेगें मै निस्‍वार्थ भाव से निंरतर इस सेवा कार्य से जुडकर कार्य करती रहॅुगी।

 

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …