Breaking News

जिला चिकित्सालय के मीडिया ऑफिसर आशीष चौरसिया जी द्वारा प्रसारित करने हेतु प्रेषित,

रतलाम दिनांक 27 मई 2020 ;रतलाम जिले में समाचार पत्र में प्रकाशित शीर्षक प्रसव बाद अस्पताल गई तो कोरोना का सैंपल लिया 5 बार भर्ती किया डेढ़ महीने बाद मौत के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई है ।प्रकरण में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के अनुमोदन के आधार पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर नानावरे ने संविदा चिकित्सक डॉक्टर अंकित जैन को सेवा से पृथक कर दिया है ।जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि डॉक्टर अंकित जैन ने मृतिका ज्योति पति राहुल बंदोडीया को सरकारी अस्पताल से अपने निजी क्लीनिक पर बुलाया और कंसल्टेशन फीस और उपचार करने के नाम पर राशि ली। संबंधित चिकित्सक के सीसीटीवी फुटेज कथन आदि की जिससे जांच की गई जांच उपरांत लिए गए चिकित्सक को दोषी पाए जाने के आधार पर, पद से पृथक किया गया है l इसी प्रकरण में महिला की मृत्यु होने के कारणों की जांच के लिए सिविल सर्जन को लेख किया गया था इस क्रम में महिला की मृत्यु के कारणों की जांच के लिए प्रथक से जांच हेतु निर्देशित किया गया था सिविल सर्जन से प्राप्त जांच प्रतिवेदन में महिला की मृत्यु संबंधी स्पष्ट अभिमत ना होने के कारण प्रकरण में सिविल सर्जन को पुनः जांच कर महिला की मृत्यु का कारण स्पष्ट करने हेतु भेजा गया है

जिला चिकित्सालय के मीडिया ऑफिसर आशीष चौरसिया जी द्वारा प्रसारित करने हेतु प्रेषित

Check Also

किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें कलेक्टर बाथम समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सीएम डैशबोर्ड पर रतलाम जिले की रैंकिंग प्रदेश में 5 वें स्थान पर, शिप्रा नदी के दसवा घाट पर श्रमदान किया गया,

🔊 Listen to this रतलाम, 22/Apr/2025 समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर …