रतलाम,
26/Mar/2022,
स्थानीय शासकीय मेडिकल कॉलेज में थैलेसीमिया सिकलसेल मुक्त मध्यप्रदेश के तहत आयोजित शिविर में आए संभाग आयुक्त उज्जैन संदीप यादव ने कहा कि थैलेसीमिया मरीजों के उपचार के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। शिविर आयोजन सराहनीय है। काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित उक्त शिविर में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता, एसडीएम राजेश शुक्ला, महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, काकानी फाउंडेशन के गोविंद काकानी, गोपाल काकानी, फाउंडेशन अध्यक्ष माधव काकानी, डॉ. स्मिता शर्मा, डॉ. दीनदयाल काकानी, निखिल काकानी, झलक काकानी, सुश्री नेहा काकानी, अभय काबरा, सुश्री दिशा नांदेचा, दीपेश वाफगांवकर, जादूगर युसूफ उपस्थित थे शिविर में 50 थैलेसीमिया मरीजों का पंजीयन किया गया। संभागायुक्त यादव ने शिविर आयोजन को सराहनीय निरुपित करते हुए प्रशासन की ओर से धन्यवाद भी ज्ञापित किया कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि किसी भी शहर की पहचान उसकी सेवाभावना से होती है, रतलाम शहर सेवा के क्षेत्र में अग्रणी है। इस प्रकार के शिविर ही वास्तविक मानव सेवा होते हैं। प्रशासन हर प्रकार से सहयोग करेगा। इस अवसर पर डॉ. स्मिता शर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन गोविन्द काकानी ने किया शिविर में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी अमेरिका में 20 वर्षों से पदस्थ बोन मैरो प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश सतवानी विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों तथा उनके परिजनों के सैंपल लिए गए। सैंपल जांच के लिए यूएसए तथा जर्मनी भेजे जाएंगे। शिफ्ट ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे जिनके द्वारा विदेश में सैंपल भेजने के परिवहन खर्च को वहन किया जाएगा। शिविर में काकानी फाउंडेशन द्वारा सेवा कार्यों में सहयोग करने वाले व्यक्तियों को अतिथियों के हाथों सम्मानित कराया गया,
रतलाम,
26/Mar/2022,
संभागायुक्त संदीप यादव ने शुक्रवार को रतलाम ग्रामीण एसडीएम कार्यालय तथा ग्रामीण तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। संभाग आयुक्त द्वारा राजस्व प्रकरणों के निपटारे, राजस्व वसूली, कार्यालयों में संसाधनों की उपलब्धता इत्यादि का निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त की गई, आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसडीएम राजेश शुक्ला उपस्थित थे,
रतलाम,
26/Mar/2022,
उज्जैन संभाग आयुक्त संदीप यादव की अध्यक्षता में शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम में पैनल द्वारा विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किए गए। इंटरव्यू पैनल द्वारा 6 पदों के लिए 10 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इनमें बायो केमिस्ट्री, पीएसएम, मेडिसिन, गायनेकोलॉजिस्ट, सर्जरी तथा पीएमआर विभागों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे,
रतलाम,
26/Mar/2022,
राज्य शासन की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में मातृ एवं रक्षा यूनिट रतलाम में जन्मी बालिकाओं का पूजन कर बालिका जन्म उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नवजात बालिका को बेबी किट प्रदान किया गया। उसकी माता को पौष्टिक लड्डू प्रदान किए गए। साथ ही बालिका जन्म पर बधाई शुभकामनाओं के साथ सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिले में विविध प्रकार से आयोजन किए जाकर कन्या जन्म को प्रोत्साहित किया जा रहा है। रतलाम आयोजन में विभाग के सीनियर लिपिक सत्यनारायण जोशी, यशोदाकुंवर राजावत, सुमित अंबेडकर, प्रफुल्ल भट्ट, स्टाफ नर्स मंजू पाटीदार, सहायक स्टाफ द्वारा सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया गया। सहायक संचालक आर.के. मिश्रा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, एमसीएच यूनिट प्रभारी डॉ. डामोर भी उपस्थित थे,