रतलाम,
18 जून 2022,
नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत 18 जून की स्थिति में जिले के 8 नगरीय निकाय निर्वाचन में कुल 431 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें नगर पालिका परिषद जावरा के पार्षद पद के लिए 75, नगर परिषद आलोट के पार्षद पद के लिए 33, नगर परिषद बड़ावदा के पार्षद पद के लिए 11, नगर परिषद पिपलोदा के पार्षद पद के लिए 27, नगर परिषद ताल के पार्षद पद के लिए 48, नगर परिषद नामली के पार्षद पद के लिए 31, नगर परिषद धामनोद के पार्षद पद के लिए 43, नगर निगम रतलाम के महापौर पद के लिए 09 एवं पार्षद पद के लिए 154 नाम निर्देशन पत्र शामिल है। दिनांक 11 जून से 18 जून तक जिले के आठ नगरीय निकायों में कुल 817 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। इनमें नगर पालिका परिषद जावरा के पार्षद पद के लिए 120, नगर परिषद आलोट के पार्षद पद के लिए 100, नगर परिषद बड़ावदा के पार्षद पद के लिए 66, नगर परिषद पिपलोदा के पार्षद पद के लिए 68, नगर परिषद ताल के पार्षद पद के लिए 80, नगर परिषद नामली के पार्षद पद के लिए 83, नगर परिषद धामनोद के पार्षद पद के लिए 59, नगर निगम रतलाम के महापौर पद के लिए 13 एवं पार्षद पद के लिए 228 नाम निर्देशन पत्र शामिल है।
रतलाम,
18 जून 2022,
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं स्थानीय निकाय चुनावों के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेश अनुसार रतलाम सहायक आयुक्त आबकारी नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवम सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.सी. बारोड व नियंत्रण कक्ष प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एम.एल.मांडरे के नेतृत्व में ग्राम पाटडी रतलाम में वृत रतलाम स के प्रभारी अधिकारी पुष्पराज सिंह द्वारा रंगली पति नानजी के कब्जे से 7 लीटर हाथभट्टी मदिरा व 100 किलोग्राम लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत एक प्रकरण कायम किए गया। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 6400 रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाहीं में आबकारी आरक्षक भागवती सोलंकी नगर सैनिक पंकज पोरवाल, नितिन कुशवा का विशेष योगदान रहा।