रतलाम,
15 जून 2022,
नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत 14 जून की स्थिति में जिले के 8 नगरीय निकाय निर्वाचन में कुल 14 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं । इनमें नगर परिषद आलोट के पार्षद पद के लिए 03, नगर परिषद बड़ावदा के पार्षद पद के लिए 04, नगर परिषद पिपलोदा के पार्षद पद के लिए 01, नगर परिषद नामली के पार्षद पद के लिए 05, नगर निगम रतलाम के पार्षद पद के लिए 01 नाम निर्देशन पत्र शामिल है।
रतलाम,
15 जून 2022,
नगर निगम रतलाम शहर में सफाई के कार्य में तेजी लाएं, शहर साफ सुथरा दिखना चाहिए लेकिन अभी ऐसा नजर नहीं आ रहा है। गड्ढों की सफाई, नालों की सफाई नहीं होने से मलेरिया फैलता है, लोग बीमार होते हैं। नगर निगम नियोजित ढंग से योजना बनाकर सफाई कार्य करें। उक्त निर्देश कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने मंगलवार को संपन्न मलेरिया नियंत्रण संबंधी बैठक में दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रमोद प्रजापति, गौरव बोरीवाल आदि उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग समन्वित सहयोग करें ताकि मलेरिया नियंत्रित रखा जा सके। बताया गया कि वर्तमान में मलेरिया के मामले में जिले की सुरक्षित स्थिति है। जनवरी से लेकर अब तक इस वर्ष में मात्र एक मलेरिया केस सामने आया है। विभाग ने बताया कि 16 जून से जिले के उन ग्रामों में दवाई का सघन छिड़काव कार्यक्रम हाथ में लिया जा रहा है जहां विगत कुछ महीनों पूर्व मलेरिया के केस देखने में आए थे। ऐसे चिन्हित ग्रामों की संख्या 12 है। कलेक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि शहर में मलेरिया अथवा डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम में नगर निगम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि नगर निगम ठीक ढंग से कार्य करेगा तो शहर में गंदगी की समस्या नहीं होगी और बीमारियां उत्पन्न नहीं होंगी। कलेक्टर ने सख्ती से निगमायुक्त को निर्देशित किया कि इस दिशा में ठोस कार्य होना चाहिए, बैठक में मलेरिया नियंत्रण के लिए निर्माण विभागों के कार्य स्थलों पर मलेरिया से बचाव के बारे में जानकारी दी गई और संबंधित विभागों को अपने कार्य दायित्व के निर्वाह हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। निर्माण विभाग में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण, विभाग जल संसाधन शामिल है।
रतलाम,
15 जून 2022,
नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में शत प्रतिशत मतदान के लिये महिला बाल विकास की टीम के साथ महिलाओं ने मिलकर घर घर आमंत्रण कार्ड, पीलें चावल, रैली निकालकर और शपथ दिलाकर किया जा रहा है। मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये जागरूक क्या जा रहा है। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें और अपने पूरे परिवार को मतदान करने के लिए प्रेरित करे। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जन जन को जागरूक करने के लिये रतलाम शहर के अलग-अलग वार्डो में सेंस प्लान गतिविधियां सेक्टर के अंदर आ रहे वार्ड में आयोजित की जा रही है इसी के तहत गांधी नगर गणेश नगर राजीव नगर, इंद्रलोक नगर भवानी नगर में भी जागरूकता रैली निकाली गई। हाथों में नारों की तख्तियां, केप, एपरिन पहनकर एक स्वर में नारों की गुंज सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र की है पहचान, मत, मतदाता और मतदान ऐसे नारों से पूरा क्षेत्र गुजेंमान हो गया, रैली के समापन के पश्चात गांधीनगर वार्ड क्रमांक एक में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय के द्वारा दिलायी गयी, राजीव नगर वार्ड क्रमांक 6 में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार आनंद व्यास द्वारा मतदान करने हेतु आने के लिए आमंत्रण पाती घर घर जा कर दी एवं शपथ दिलवाई, भवानी नगर मे प्रोफेसर एस के मोर्य द्वारा मतदान के महत्व को समझाया एवं अधिक से अधिक लोगों को अपने मतदान का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया । इसी के साथ जिले के ताल जावरा सैलाना मैं भी इस तरह की गतिविधियां प्रतिदिन की जा रही है। घर घर संपर्क कर गर्भवती माताओं, धात्री माताओ, दिव्यांग, बुर्जुगों सहित सभी नागरिकों मतदान करने के लिये आमंत्रण कार्ड और पीले चावल दिये गये। जिसे पाकर हर नागरिक के चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा कि पहला काम मतदान बाकी सब काम बाद में इस प्रकार क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूकता का अभियान पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर सेंस प्लान की नोडल अधिकारी विनीता लोढ़ा, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखण्ड समन्वयक राजेश बरूआ, पर्यवेक्षक वनीता सिंधु, आंगनबाडी कार्यकर्ता सोनू अकोदिया, गुंजन निगम, राजश्री वर्मा, वंदना त्रिवेदी, सहायिका सुनीता, कल्पना, आशा, लाली छपरी, क्षेत्रीय नागरिक, बच्चे आदि उपस्थित रहे।
रतलाम,
15 जून 2022,
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में विभिन्न नवाचारों के साथ मतदाताओं को मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज रतलाम शहर के वार्ड क्र. 02 में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जागरूकता कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बडी संख्या महिला बच्चें युवा वर्ग शमिल रहे और पूरें क्षेत्र में कलश यात्रा निकालकर घर-घर पर शत-प्रतिशत मतदान के लिये पीले चावल और आमंत्रण कार्ड भी दिया गया। कलश यात्रा में हाथों में नारों की तख्तियां, केप, एपरिन पहनकर एक स्वर में नारों की गुंज सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता ऐसे नारों से पूरा क्षेत्र गुजेंमान हो गया, कलश यात्रा के समापन पर सामुहिक शपथ जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय के द्वारा दिलायी गयी। इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखण्ड समन्वयक राजेश बरूआ, पर्यवेक्षक वनीता सिंधु, आंगनबाडी कार्यकर्ता संजीदा अली, हमीदा शेख, आशा जायसवाल, मुशर्रफ़ खान, प्रतिभा लोद, उषा बोरासी, निलोफर खान सहायिका रेखा अटारिया, सीता वसीता, उमा वर्मा, रीता वर्मा, हेमलता खड़कर, अलका लोदवाल रेखा खंडकर सहित वार्ड वासी बडी संख्या में उपस्थित रहे।