Breaking News

नवदिवसीय श्री रामकथा निमंत्रण पत्रीका का विमोचन हुआ। रामराज्य स्थापित हो रामकथा का उद्देश्य। कथा मे आयेगे विश्व गुरु महामण्डलेश्वर। ग्राम चौकी तहसील खाचरौद माँ बगलामुखी शक्तिपीठ आश्रम में 21 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक होने वाली रामकथा के निमंत्रण

खाचरौद

सुरेश जाटवा की रिपोर्ट,

नवदिवसीय श्री रामकथा निमंत्रण पत्रीका का विमोचन हुआ,रामराज्य स्थापित हो रामकथा का उद्देश्य,कथा मे आयेगे विश्व गुरु महामण्डलेश्वर।
ग्राम चौकी तहसील खाचरौद माँ बगलामुखी शक्तिपीठ आश्रम में 21 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक होने वाली रामकथा के निमंत्रण पत्रीका का विमोचन पं.दशरथ भाईजी रामचरितमानस प्रवक्ता और पं.सूर्यप्रकाश जी शर्मा विश्व हिंदू रक्षा संग़ठन प्रदेश उपाध्यक्ष के कर कमलो द्वारा हुआ।
21 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक संगीतमय रामकथा का रसपान परम् पूज्य पं.ओमजी दासाब के मुखारविंद से होगा। पत्रीका विमोचन मे बताया की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की कथा का उद्देश्य यह है कि क्षैत्र मे खुशहाली हो, हमारे क्षैत्र की जनता को प्रभु श्रीराम की जीवन लीला कथा को आत्मसात करके जीवन जीने की नई राह मीले, हमारे देश की बेटीयाँ सुरक्षित हो सबमे सुरक्षा का भाव हो, दिनन् को ह्रदय से लगावे सबके मन मे दया का भाव जाग्रत हो ऐसा रामराज्य स्थापीत हो इस राम कथा आयोजन का मुख्य उद्देश्य हैं । राम कथा महोत्सव में 22 दिसम्बर को विश्वगुरु महामण्डलेश्वर 1008 स्वामी श्री महेश्वरानंदपुरी जी महाराज का सानिध्य भी मीलेगा। 

Check Also

बलाई समाज 15 जून को आयोजित करेगा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन

🔊 Listen to this रतलाम। 14/Jun/2025 अखिल भारतीय बंलाई महासंघ द्वारा आगामी 15 जून रविवार …