Breaking News

प्री-बिड कॉन्फ्रेंस 25 जून को रखी गई, ऊर्जामंत्री के निर्देशानुसार 15 फीडरों का मैंटेनेंस, दिव्यांग गोलू ढोल ढमाके के साथ पहुँचे टीका लगवाने, एक दिन में 17 लाख लोगों को टीका लगाने का म.प्र. का रिकार्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल,

रतलाम,

23/Jun/2021,

आपदा प्रबंधन के सुचारू समन्वय एवं प्रबंधन के लिए स्टेट डिजास्टर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जिला स्तर से कॉल सेंटर के संचालन के लिए मेन पावर आदि उपलब्ध कराए जाने हेतु ऑनलाइन निविदा https://mptenders.gov.in पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित की गई है। इसके संबंध में 25 जून को प्री-बिड कॉन्फ्रेंस लोक सेवा प्रबंधन विभाग कलेक्टर कार्यालय रतलाम में शाम 4:00 बजे ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से रखी गई है। इच्छुक निविदाकार प्रीबिड कॉन्फ्रेंस में गूगल मैप लिंक https://meet.google.com/nkr-rsbd-htd  के माध्यम से भाग ले सकते हैं,

रतलाम,

23/Jun/2021,

प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर के निर्देश एवं मप्रपक्षेविविकं के  प्रबंध निदेशक  अमित तोमर की योजना के अनुरूप जिले में बिजली कंपनी 11 केवी फीडरों का विशेष मैंटेनेंस अभियान चला रही है मप्रपक्षेविविकं रतलाम के अधीक्षण यंत्री एस.सी. वर्मा ने बताया कि जिले के 505 फीडर है। इनमें मैंटनेंस संबंधी कार्यों की सूची बनाकर तत्काल कार्य कराए जा रहे है। रतलाम शहररतलाम ग्रामीणजावराआलोट सभी डिविजनों में मैंटेनेंस के कार्य किए जा रहे है। बुधवार को 15 फीडरों का गुणवत्तापूर्ण मैंटेनेंस किया गया। इनमें शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र दोनों के फीडर शामिल है। इन फीडरों से लगभग 25 हजार उपभोक्ता जुड़े है। वर्मा ने बताया कि इस कार्य से बिजली आपूर्ति में और सुधार एवं लाइन लास घटने के साथ ही उपभोक्ता संतुष्टि की दिशा में भी मदद मिलेगी, 

रतलाम,

23/Jun/2021,

म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम के अंतर्गत मैं कोरोना वालेंटियर्स अभियान के अंतर्गत वेक्‍सीनेशन महाअभियान की सफलता के लिये सज्‍जन विहार कॉलोनी निवासी दिव्‍यांग 18 वर्षीय गोलू ने अपने पापा से कहा मुझे भी वेक्‍सीन लगवाना है और कोरोना को भगना है, तब गोलू उर्फ़ उमेश योगी के पिता ने कहा बेटा तेरी इच्‍छा अवश्‍य पूर्ण करूंगा, तेरा वेक्‍सीनेशन अनोखा होगा। तब पिता सज्‍जन विहार कॉलोनी समिति अध्‍यक्ष बालमुकुंद योगी ने दो ढोल बुलवाएहाथों में  स्‍लोगन तख्तियांहाथों में गुब्‍बारे लेकर निकले। ये सब देखकर कॉलोनी के सभी लोग जुडे और फिर पूरी कॉलोनी में घर-घर वेक्‍सीनेशन के लिये प्रेरित करने टोली निकल पडी। कॉलोनी में उत्‍साह का माहौल बन गया और घर से 18 से अधिक उम्र के महिला-पुरूष से अपील की कि मै जा सकता हॅु तो आप भी आएं और वेक्‍सीन लगवाएं। गोलू की अपील से प्रभावित होकर देखते ही देखते वेक्‍सीनेशन के लिये वेक्‍सीनेशन केन्‍द्र पर सैकडों लोगों की भीड़ उमड पडी और वेक्‍सीनेशन तेजी से होने लगा वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने पर वार्ड की पूर्व पार्षद सीमा टाक एवं वॉलिंटियर्स द्वारा पूरी कॉलोनीवासियों का बालमुकुंद योगी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीयमध्यप्रदेश दिव्यांग मंच की प्रदेश महासचिव किरण पाटीदार, वार्ड नंबर सज्जन विहार कॉलोनी समिति के अध्यक्ष  बालमुकुंद योगीसमाजसेवी  लक्ष्मीनारायण धारवा, हितेंद्र उपाध्याय, शैलेंद्रसिंह सोलंकी, महेश विश्वकर्मा, अजय राव, राजेंद्र मिहोलिया, धर्मेंद्र शर्मा, राजेंद्र पानेरी, एस. चौहान,  आर. उपाध्याय, खुशबू योगी सहित वार्डवासी उपस्थित रहे,

रतलाम,

23/Jun/2021

मध्यप्रदेश में कोविड-19 के टीकाकरण के महाअभियान में एक दिन में 16 लाख 91 हजार 967 लोगों को वैक्सीन डोज लगाने को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल कर लिया है। यह जानकारी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को 22 जून को लिखे पुष्टि पत्र में दी है वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्डभारत के प्रेसीडेंट श्री संतोष शुक्ला ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को भेजे पुष्टि पत्र में कहा कि मध्यप्रदेश द्वारा टीकाकरण में बनाये गये रिकार्ड को रिकार्ड बुक में शामिल करने पर संस्था को प्रसन्नता है। पुष्टि पत्र में वर्ल्ड रिकार्ड संबंधी प्रमाण-पत्र से सम्मानित करने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान की सहमति और दिनांक आदि भेजने के लिये भी अनुरोध किया है। पत्र में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण संबंधी कदमों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ भी दी हैं,

Check Also

किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें कलेक्टर बाथम समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सीएम डैशबोर्ड पर रतलाम जिले की रैंकिंग प्रदेश में 5 वें स्थान पर, शिप्रा नदी के दसवा घाट पर श्रमदान किया गया,

🔊 Listen to this रतलाम, 22/Apr/2025 समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर …