Breaking News

प्रेमी ने प्रेमिका की दादी की हत्या, हुआ मौके से प्रेमी और प्रेमिका फरार।

गोपाल प्रसाद आर्य,लखीसराय

लखीसराय जिले के मननपुर रेलवे स्टेशन से महत्त दो किलोमीटर दुरी के अतंराल संग्रामपुर पंचायत में एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी से मिलकर एक वृद्ध महिला जिसका नाम मरनी उर्फ सकली देवी पति हरिचरण ठाकुर उम्र 60 साल को गला दबाकर हत्या कर दिया है और हत्या के बाद दोनों प्रेमी और प्रेमिका मौके से फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मरनी देवी के एकलौते पुत्र  दीपनारायण ठाकुर ने बताया की देर रात्रि घर के छत उपर सोया हुआ था अचानक कड़कड़ाहट की आवाज सुनने के बाद नीचे आया तो देखा की मेरी माॅ को किसी ने मार दिया और घर का दरबाजा खुला हुआ है इधर उधर देखा तो मेरी बेटी सोनी कुमारी जिसका उम्र करीबन 16 साल मौके से फरार हो गयी है। हमे आंशका है की सोची समझी साजिस के तहत माॅ की हत्या किया गया हैं वही गांव के इस बात की सनसनी फैली हुयी है की कुछ दिन पूर्व सोनी अपने घर से प्रेमी के साथ भागने का प्रयास किया उसके बाद पुरा गांव के लोगों ने उस वक्त परिजनो के सहयोग से रेलवे स्टेशन मननपुर से धर-दबोचा था कही उसी का यह परिणाम तो नही है हालांकि प्रेमिका सोनी को लेकर गांव मंे तरह तरह का चर्चा का विषय बना हुआ है।सोनी कुमारी गावं के ही प्लस टु उच्च विघायल भंडार मे ंदंशमी कक्षा  की छात्रा है और इसी विघालय के एक छात्र राहुल  नामक युवक से प्रेम करता था।

Check Also

किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें कलेक्टर बाथम समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सीएम डैशबोर्ड पर रतलाम जिले की रैंकिंग प्रदेश में 5 वें स्थान पर, शिप्रा नदी के दसवा घाट पर श्रमदान किया गया,

🔊 Listen to this रतलाम, 22/Apr/2025 समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर …