Breaking News

मन्दसौर जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर बसे गांव खिलचीपुरा में कौमी एकता का परिचय देखने को मिला जब से देश में कोरोना वायरस को लेकर लोग डाउन लगा तब से खिलचीपुरा में काशी गुरु द्वारा भोजन बनवा कर भोजन के पैकेट गरीब बस्तियों में, मध्य प्रदेश और राजस्थान की बार्डर की सील।

जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर बसे गांव खिलचीपुरा में कौमी एकता का परिचय देखने को मिला जब से देश में कोरोना वायरस को लेकर लोग डाउन लगा तब से खिलचीपुरा में काशी गुरु द्वारा भोजन बनवा कर भोजन के पैकेट गरीब बस्तियों में बांटे जा रहे हैं समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि भोजन के पैकेट तैयार होने के बाद बाइक के माध्यम से हम लोग गरीब बस्तियों में जाकर गलियों गलियों में भोजन के पैकेट बांटते हैं काशी ग्रुप द्वारा चलाई गई मुहिम की खिलचीपुरा व आसपास के क्षेत्रों में हो रही सराहना की जा रही है।,

मंदसौर के पुलिस अधिकारी एसडीओपी शेर सिंह भूरिया के घर की है । जहां उनकी पत्नी,मां,बेटा भतीजा उनका वाहन चालक और खुद एसडीओपी शेर सिंह भूरिया अपने घर में भोजन के पैकेट तैयार कर रहे हैं । दरसल कोरोना महामारी के बाद देश मैं 21 दिन के लॉक डाउन उसके बाद उपजी विकट परिस्थितियों को देख एसडीओपी और उनके परिवार ने गरीब लोगों और कोराना जंग में अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था का जिम्मा संभाला था । तब से लेकर अब तक ये सिलसिला बदस्तूर जारी है । पूरा परिवार तकरीबन 100 से ज्यादा भोजन के पैकेट प्रतिदिन पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों तक मुहैया करवा रहे हैं । एसडीओपी शेर सिंह भुरीया देश के विकट हालातो के बीच अपनी दोहरी भूमिका भी निभा रहे है। जहां एक और चार ग्रामीण थानों के एसडीओपी रूप में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं । वहीं वे और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस की इस जंग में दिन रात कोरोना योद्धा के रूप में अपना कर्तव्य निभाते हुए पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को भोजन पहुंचा रहे हैं । हालांकि अपनी पुलिस ड्यूटी के दौरान वे ज्यादा वक्त नहीं दे पाते लेकिन फिर भी सुबह बनने वाले भोजन में अपने पूरे परिवार के साथ भोजन बनाने में पूरी सहभागिता निभाते हैं । इसके बाद खुद अपने वाहन चालक के साथ शहर में उन पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों तक भोजन के पैकेट बांटने जाते हैं । जहां सबसे ज्यादा जरूरत इस वक्त अपने कर्तव्य के लिए मैदान में तैनात अपने साथियों के लिए है । 

कोरोनावायरस के चलते मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की सभी राजस्थान से लगने वाली बॉर्डर को सील कर दिया गया,

आपको बता दे की मंदसौर जिले से लगने वाले राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिडावा में कोरोना संक्रमण के चलते 3 तीन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मंदसौर जिला प्रशासन हुआ सतर्क हुआ राजस्थान से लगने वाली सभी सीमाएं की सील।

मंदसौर जिले कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा जिला मन्दसौर जिले से लगी राजस्थान कि सीमाओ पूर्ण रूप से सील दिया।
साथ ही शहर में जनता की सुविधा हेतु मेडिकल व दूध डेयरी , पेट्रोल , डीजल पंप , घरेलू गेस एजेंसीया खुली रहेगी।शामगढ़ के नजदीक गांव ढाबला गुर्जर गांव को दोनों तरफ से सड़कों को सील कर दिया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में गांव से गुजरने वाली बोलिया तरफ की सड़कों को सील किया जिसके चलते बोलियां से डिलीवरी केस वाली एम्बुलेंस या कोई भी अन्य वाहन नहीं निकलने के कारण पीड़ित महिलाओं को शामगढ़ अस्पताल लाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …