रतलाम,
13 नवंबर 2020,
रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी की पुलिस को मिली बड़ी सफलता मंडी व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा,चार बदमाश आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है,
मध्यप्रदेश रतलाम जिले के पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता:विगत दिनों मंडी व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा,चार आरोपी गिरफ्तार पांच दिन पूर्व प्रताप नगर ओवरब्रिज पर मंडी व्यापारी के मुनीम से 9 लाख रुपये की लूट की वारदात का रतलाम पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की रकम भी बरामद कर ली है।आरोपियों ने 1 और लूट की वारदात करने का भी प्रयास किया था कल पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी गौरव तिवारी ने प्रेस वार्ता कर रतलाम पुलिस को मिली सफलता की जानकारी दी एसपी ने बताया की पूर्व मे 27 अक्टूबर को जितेंद्र जैन पिता मोहन लाल जैन जो कृषि मंडी मे राजेश बम्बोरिया के लिए मुनीम का कार्य करते हैं।अपने मित्र कीर्ति शर्मा के साथ.बैंक से किसानों की भुगतान करने हेतु नगद राशि लेकर बैंक से मंडी की और जा रहे थे।रास्ते में प्रताप नगर ब्रिज पर फरियादी पर 2 अज्ञात व्यक्तिओ द्वारा आंखों में मिर्ची डालकर लूट करने का प्रयास किया परंतु सफल नहीं हुए इसी प्रकार से 07 नवम्बर को कृषि उपज मंडी रतलाम में महादेव ट्रैडर्स में मुनीम अशोक जायसवाल दोपहर करीब 2 बजे बैंक से 9 लाख रूपए निकाल कर किसानो को वितरण करने देने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते मे प्रताप नगर ब्रिज पर स्कूटी पर सवार 2 अज्ञात व्यक्तिओ द्वारा फरियादी की आंखों में मिर्ची डालकर फरियादी के पास के 9 लाख रूपय लूट लिए| जिस पर से थाना स्टेशन रोड़ पर धारा 392 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचन मे लिया गया टीम का गठन किया एसपी गौरव तिवारी ने बताया की दोनों घटित घटनाओं मे अत्यधिक समानता देखते हुए यह कार्य किसी गिरोह द्वारा किए जाने की आशंका थी व भविष्य मे भी इस प्रकार की घटना घटित होने की संभावना थी अतः भविष्य मे इस प्रकार की घटनाओ को रोकने हेतु शहर की सीमा की नाके बंदी व सघन वाहन चेकिंग जैसे कदम उठाए गए,
रतलाम,
13 नवंबर 2020,