रतलाम,
29 /09 /2021,
रतलाम में दिनांक 28.09.21 मंगलवार को इमियूनो बाइलोजिकल प्रोडक्टस की ओर से स्थानीय जिला पशु चिकित्सालय में वलर्ड रेबिज डे पर कुतो के लिए एंटी रेबीज वैक्सीन केंप लगाया गया । जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के कुतो को वैक्सीन लगाया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस. डी. एम. श्री गेहलोत व समाजसेवी गोविंद काकानी उपस्थित रहे । वइस कार्यक्रम के माध्यम से जिला पशु चिकित्सालय व पशु प्रेमी ग्रुप के द्वारा मूक पशुओं के हित में एक मुहिम का शुभारंभ किया गया है व गुलमोहर कॉलोनी से एंटी रेबीज ड्राइव वैक्सीन कार्यक्रम की सफल शुरूआत की गई । कार्यक्रम की सफलता के लिए पशुप्रेमी ग्रूप द्वारा सभी को धन्यवाद दिया व आगे भी पशुहित मे इस तरह के कार्य निरन्तर चलते रहेंगे ऐसा आशवसत किया । साथ ही आम जनता से अपील की के वह पशु क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाए व कुतो के ए बी सी (पशु जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम ) को शुरु करवाने मे सहयोग करे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पशु प्रेमी ग्रुप रतलाम के अपरा कोठारी, हेमा जी , शिल्पा जोशी, रजनी प्रजापति, देवेश गोहिल , विनी अग्रवाल , रूपेश शर्मा कामभारी ग्रुप, देवेश मेहता, रूपेश त्रिपाठी व अन्य उपस्थित रहे ।