श्योपुर,
06/Mar/2022,
रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट श्योपुर,
बड़ौदा में एमडीएम का गेहूं बेचने के मामले में कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ौदा के प्राथमिक शिक्षक गिर्राज गुप्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और फूड विभाग के माध्यम से बड़ौदा थाने में इस प्रकरण में एफआइआर दर्ज कराई जा रही है कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा स्कूल का गेहूं बाजार में बेचने का मामला संज्ञान में आने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है, वहीं फूड इंस्पेक्टर सुश्री लवली गोयल को बड़ौदा भेजकर इस प्रकरण में थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच संस्थित कर दी गई है