कपिल हत्याकांड के 10 साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को रतलाम पुलिस ने किया गिरफ्तार
रतलाम
10/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम के स्टेशन थाना रोड अप. क्र. 588 /2014 धारा 302, 307, 34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट में 10 साल से फरार चल रहे। उद्घोषित आरोपी मुत्तलीब पिता इस्माईल खान निवासी शैरानीपुरा की गिरफ्तारी के लिए रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन में थाना स्टेशन रोड़ व सायबर सेल रतलाम की टीम ने 10 साल से फरार चल रहे उद्घोषित आरोपी मुत्तलीब पिता इस्माईल खान निवासी शैरानीपुरा को कडी मेहनत से गिरफ्तार किया गया। आपको बतादे कि थाना स्टेशन रोड रतलाम के अप. क्र. 588/ 2014 धारा 302, 307, 34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट में घटना दिनांक 27.09.2014 को मृतक कपिल राठौर नि. धीरजशाह नगर रतलाम की रोडवेज बस स्टैण्ड के पास स्थित राठौर रेस्टोरेन्ट दुकान पर दिन में करीब 2.15 बजे 4-5 अज्ञात बदमाश आए तथा दुकान में बैठे कपिल राठौर, विक्रम राठौर, पुखराज पालीवाल व नारायण मईडा पर प्राणघातक हमला करते हुए पिस्टलों से फायर किये व पुखराज के सिर पर छुर्री से वार कर कपिल राठौर व उसके नौकर पुखराज की हत्या कर दी और छोटे भाई विक्रम को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके कारण शहर में कई दिनों तक तनाव की स्थिति निर्मित रही और पुलिस व प्रशासन को शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा था। साथ ही हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहे आरोपी अब्दुल मुत्तलीब पिता इस्माईल खान निवासी शैरानीपुरा की गिरफ्तारी पर पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय रतलाम द्वारा 20,000 (बीस हजार) रुपए का नगद पुरस्कार घोषित किया गया था। आज दिनांक 10.05.24 को मुखबिर सूचना पर आरोपी अब्दुल मुंतलिब को ग्राम सनावदा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास के दण्ड से दंडित किया गया।