Breaking News

सज्जन मिल संयुक्त संघर्ष समिति प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप को दिया धन्यवाद – भाजपा विधानसभा संचालन समितियों की बैठके होगी – औद्योगिक क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण के लिए कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने की राशि स्वीकृत

रतलाम

16/Mar/2024

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार सक्रिय है। रतलाम लोकसभा क्षेत्र से जुडे रतलाम जिले की तीनों विधानसभा में चुनाव संचालन समितियों की बैठक 16 मार्च को होगी। इनमें भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर मार्गदर्शन देंगे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय करेंगें। जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संचालन समिति गठित की है। रतलाम ग्रामीण विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक 16 मार्च को सुबह 11 बजे बिलपांक में होगी। इसके बाद सैलाना विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक दोपहर 2.30 बजे शिवगढ में रखी गई है। रतलाम शहर विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक शाम 4 बजे रंगोली में होगी।
सोमेश पालीवाल उज्जैन-इंदौर संभाग प्रभारी बने
भारतीय जनता पार्टी के आई.टी.विभाग प्रदेश संयोजक अमन शुक्ला ने रतलाम से सोमेश पालीवाल को प्रदेश सहसंयोजक नियुक्ति कर उज्जैन-इंदौर संभाग का प्रभारी बनाया है। यह नियुक्ति प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश मंत्री तथा आई.टी. विभाग प्रभारी रजनीश अग्रवाल की सहमति से की गई है। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने दी।
 भाजपा महिला मोर्चा ने प्रभारियों की नियुक्ति
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नरोलिया ने निर्देश पर जिलाध्यक्ष पूनम पटवा ने रतलाम जिले मे विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की है। यह नियुक्तियां मोर्चा की लोकसभा प्रभारी संगीता सोनी, भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांण्डेय, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य अनिता कटारिया, की सहमति से की गई है। पटवा ने रतलाम शहर विधानसभा मे मीना टांक को प्रभारी, सपना दूबे व दिव्या शर्मा को सहप्रभारी, अनिता कटारा को जनप्रतिनिधि प्रभारी, निशा सोमानी को सह प्रभारी, ललिता पंवार को मीडिया प्रभारी, भावना गुर्जर को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया है। इसी प्रकार रतलाम ग्रामीण विधानसभा मे मीनाक्षी शर्मा को विधानसभा प्रभारी, पदमा जायसवाल जिला मंत्री, साधना जायसवाल जनप्रतिनिधि प्रभारी, मंगला कुवर को जनप्रतिनिधि सहप्रभारी बनाया गया है। सैलाना विधानसभा मे मनीषा सिलावट को विधानसभा प्रभारी, किरण माहेश्वरी को विधानसभा सह प्रभारी, लीलाबाई पडियार को जनप्रतिनिधि प्रभारी, कैलाशी चारेल को जनप्रतिनिधि सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

रतलाम

16/Mar/2024

सज्जन मिल संयुक्त संघर्ष समिति प्रतिनिधि मंडल ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, चेतन्य काश्यप का स्वागत कर उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया। मंत्री श्री काश्यप द्वारा सज्जन मिल के श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए गत दिवस भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह किया था कि इंदौर की हुकुमचंद मिल की तरह रतलाम की सज्जन मिल के 2900 मजदूरों की तीस वर्षों से बकाया मजदूरी एवं अन्य देनदारियों का भुगतान मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल और अधोसंरचना विकास मंडल के माध्यम से कराया जाए। मंत्री श्री काश्यप द्वारा सज्जन मिल के मजदूरों के हित में मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट कर इस संबंध में उन्हे आग्रह पत्र भी सौंपा था। इसकी जानकारी यहां के मजदूर एवं उनके परिवारजनों को मिलने पर उनमें हर्ष व्याप्त है। इसके चलते सज्जन मिल संयुक्त संघर्ष समिति प्रतिनिधि मंडल मंत्री श्री काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचा था। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी मंत्री श्री काश्यप को आश्वस्त किया है कि वे सज्जन मिल की बकाया देनदारियों का भुगतान कराने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उनके द्वारा इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा चुका है। स्वागत के दौरान समिति संयोजक मधु पटेल, अर्जुन लाल निमावत, मोतीलाल चौहान, बसंतीलाल सालवी, महेश माहेश्वरी, भंवर सिंह, सोहनलाल निमावत, रघुवीर शर्मा, महेश, बहादुर सिंह भाटी, मनोहर पहलवान, मोहन करवारा, महेंद्र सिंह भाटी, लक्ष्मीनारायण गेहलोत, जगदीश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

रतलाम

16/Mar/2024

औद्योगिक क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने 4 करोड़ 84 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है। उक्त राशि स्वीकृत होने से अब निर्माण एजेंसी लघु उद्योग निगम द्वारा निर्माण कार्य की शुरूआत की जाएगी। उद्योगपतियों द्वारा क्षेत्र में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण की मांग मंत्री श्री काश्यप से की गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए उक्त कार्य की योजना तैयार कर उसे अमलीजामा पहनाया गया है। मंत्री श्री काश्यप ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण के लिए शासन को 14 करोड़ रूपए का प्रस्ताव मिला था, जिसे प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। अब पहली किश्त के रूप में 4 करोड़ 84 लाख रूपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। निर्माण कार्य के लिए पूर्व में योजना स्वीकृत होने के साथ ही इस कार्य के लिए 9 करोड़ 32 लाख रूपए के टेंडर जारी किए गए है। राशि स्वीकृत होने के बाद औद्योगिक क्षेत्र में अब सड़क और नाली निर्माण का कार्य शुरू होगा। सड़क और नाली निर्माण होने से उद्योगपतियों को राहत मिलेगी और उनकी फैक्टरी तक भारी वाहनों की आवाजाही भी आसान हो सकेगी।

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …