रतलाम
17/Apr/2024
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले में स्थित महिषासुर मर्दानी के नाम से प्रसिद्ध गोठड़ा माताजी की भविष्यवाणी प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी पर पंडाजी नागुलाल चौधरी द्वारा सुनाई गई। साथ ही भविष्यवाणी सुनने के लिए सुबह से ही लोगों का जनसैलाब उमड़ता दिखाई दिया। पंडाजी ने भविष्यवाणी सुनाते हुए फसलों की तेजी व बंदी के साथ बारिश का मौसम, बीमारी व राजनीती गलियारों में हलचल को लेकर भविष्यवाणी सुनाई गई। बुधवार को माताजी का पंडाजी नागुलाल चौधरी द्वारा भविष्यवाणी बताई गई कि इस वर्ष गर्मी बहुत तेज रहेगी और आगजनी भी होगी। पहली बोवनी आषाढ़ की पूर्णिया से लगाकर नवमी तक और दूसरी बोवनी आधा आषाढ़ एकम, बीज से सातम तक रखेगी। 7 मावठा गिरेगी और ओलावृष्टि भी रहेगी। ज्येठ माह मे हवा का प्रकोप ज्यादा रहेगा। फसल गेहूं, मेथी, चैन की पैदावार अच्छी रहेगी और बारिश से नुकसान भी होगा। अभी आने वाले समय में बीमारी का प्रकोप भी ज्यादा रहेगा। इसके निदान करने के लिए अभिषेक कर हनुमानजी का हवन करवाना होगा तो ही बीमारी दूर होगी। सोने का भाव तेज रहेगा और चांदी का भाव कम रहेगा।लहसुन और प्याज का भाव भी अच्छा रहेगा और आंधी तूफान भी चलेंगा। पानी भी अधिक गिरेगा। खेत का मुहूर्त तेरस रविवार 3 से 6 के बीच में करना है। एक्सीडेंट बहुत होगा और गौ माता की सेवा करना ही परम धर्म है। खाने के लिए अनाज पर्याप्त रखें। देश का राजा नहीं बदलेगा राजा वही रहेगा।
भारत 24×7 न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है