Breaking News

रतलाम पुलिस द्वारा लाखो रुपये के गुम मोबाईल तलाश कर धारको को लोटाये, जिले के सभी अनुभाग के थानों में किया गया गुंडा परेड का आयोजन,आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत एसपी-कलेक्टर ने 250 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च,

रतलाम,

21/Oct/2023

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहूल कुमार लोढा (भा.पु.से.) द्वारा लोगो के मोबाईल गुम होने से हुए आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए गुम मोबाईल की बरामदगी हेतु एक विशेष अभियान अति. पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार खाखा के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है । अभियान के तहत दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को जिले में गुम हुए मोबाईल मे से 60 मोबाईल किमती करीब 11 लाख रूपयें के ट्रेस कर धारको को प्रदाय किये गये । जिले में गुम हुए मोबाईलों की जॉच करते अधिकांश मोबाईलों के गुम होने संबंधी तथ्य सामने आये है जिनकी सर्चिंग करने पर ये मोबाईल मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं महाराष्ट्र आदी राज्यो के विभिन्न शहरो मे चलाना ज्ञात हुआ था । सभी मोबाईलो को अलग अलग स्थानो एवं व्यक्तियों से प्राप्त कर उनसे मोबाईल के बारे मे पूछने पर बताया गया कि मोबाईल उन्हें रोड या अन्य स्थान पर गिरा मिला एवं उक्त व्यक्तियो के द्वारा अज्ञानतावश उपयोग करना बताया एंव पुलिस जॉच में सहयोग किया जाने से भविष्य में गुम मोबाईल प्राप्त होने पर निकटम थाने पर जमा करवाने की समझाईश दी गई । बरामद सभी मोबाईलों में एप्पल ,सेमसंग, विवों, रियलमी, रेडमी, ओप्पों आदि कंपनियों के हैं  अभियान के तहत गुम हुए मोबाईल बरामदगी में सायबर सेल के उप निरी. अमित शर्मा, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, प्र.आर.मनमोहन शर्मा , प्र.आर. हिम्मतसिंह , आर. विपुल भावसार, आर. मयंक व्यास, आर. राहुल पाटीदार, आर. तुषार ने विशेष सराहनीय कार्य किया है।

नोटः- यदि गुम हुआ मोबाईल किसी व्यक्ति को प्राप्त होता हैं और वह उक्त मोबाईल को ईमानदारी पूर्वक यदि पुलिस को सौपा जाता हैं तो उक्त व्यक्ति को उचित पुरूस्कार से पुरूस्कृत भी किया जावेगा

रतलाम,

21/Oct/2023

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को थाने के गुंडा रजिस्टर में अंकित व्यक्तियों की गुंडा परेड करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में दिनांक 19.10.23 से 21.10.23 तक जिले के सभी अनुभाग के थानो पर गुंडा रजिस्टर में दर्ज गुंडों को थाने पर बुलाकर गुंडा परेड कराई गई। गुंडा परेड के दौरान अनुविभागीय अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाने के गुंडा रजिस्टर में दर्ज गुंडे, हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों को चेतावनी देकर आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जारी आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं किसी भी अवैधानिक गतिविधियों का हिस्सा नहीं बनने की समझाइश देकर रुकसत किया। दो दिनों में जिले के रतलाम शहर अनुभाग के चारो थानो पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में कुल 110 गुंडों, हिस्ट्रीशीटर , बदमाशों की परेड करवाई गई। रतलाम ग्रामीण अनुभाग में एसडीओपी अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में कुल 33 गुंडों, हिस्ट्रीशीटर , बदमाशों की परेड करवाई गई। जावरा शहर अनुभाग के थानो पर सीएसपी जावरा श्री दुर्गेश आर्मों के मार्गदर्शन में कुल 53 गुंडों, हिस्ट्रीशीटर , बदमाशों की परेड करवाई गई। जावरा ग्रामीण अनुभाग के सभी थानों पर एसडीओपी जावरा श्री शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन में कुल 58 गुंडों, हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों की परेड करवाई गई। आलोट अनुभाग के सभी थानो पर एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में कुल 44 गुंडों, हिस्ट्रीशीटर , बदमाशों की परेड करवाई गई। तथा सैलाना अनुभाग के सभी थानों पर एसडीओपी सैलाना श्री इडला मौर्य के मार्गदर्शन में कुल 51 गुंडों, हिस्ट्रीशीटर , बदमाशों की परेड करवाई गई। दो दिवस में जिले के सभी 6 अनुभाग के थानो पर कुल 349 गुंडों, हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों की गुंडा परेड करवाई गई। आगामी दिनों में शेष बचे अन्य गुंडो की भी गुंडा परेड कराई जाएगी।
गुंडा परेड के दौरान थाना बड़ावदा पर एक बदमाश तेजकरण पिता रतनलाल जोशी निवासी बड़ावदा के विरुद्ध अवैध तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करवाए जाने की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना बड़ावदा पर अपराध क्रमांक 331/23 धारा 420, 34 आईपीसी का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

रतलाम,

21/Oct/2023

आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत एसपी-कलेक्टर ने 250 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा एवम कलेक्टर रतलाम श्री भास्कर लक्षकार द्वारा आज दिनांक 21.09.23 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण श्री अभिलाष भलावी, शहर के थाना प्रभारियों व पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर नागरिकों से जनसंवाद किया। पुलिस अधीक्षक श्री लोढा द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत नागरिकों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के साथ ही आगामी त्योहारों (नवरात्री, दशहरा आदि) शांति एवं सद्भाव पूर्वक मनाए जाने की अपील की। फ्लैगमार्च शाम 5 बजे पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर पोलोग्राउंड, कालिका माता, शनि गली, सूरजपौर, महलवाडा, नाहरपुरा, घासबाजार, चौमुखी पूल, चांदनी चौक, तोपखाना, आबकारी चौराहा, शाहिद चौक, न्यू रोड होते हुए पुराने कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण श्री अभिलाष भलावी, थाना प्रभारी स्टेशन रोड निरीक्षक भुवानीराम वर्मा, थाना प्रभारी माणक चौक श्री मति प्रीति कटारे, थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार गडरिया, थाना प्रभारी आई ए रतलाम राजेन्द्र वर्मा, रक्षित निरीक्षक रतलाम जगदीश पाटिल, सूबेदार कैलाश बघेल, सहित शहर के चारो थाने के बल एवं आईटीबीपी कंपनी सहित कुल 250 पुलिस कर्मीचारी/ अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …