रतलाम
22/03/2023
मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान रतलाम स्थित भूमि खसरा नं. 262/11, 262/11. 262/13. 262/12, 262/15, 262/16, 262/22. 262/23, 262/24, 262/25, 262/26, 262/27, 262/28, 262/29 के भूमि स्वामियों ने उपस्थित होकर शिकायत की कि स्थानीय व्यक्ति अज्जू शैरानी उन्हें डरा-धमकाकर, उनकी भूमि पर कब्जा नहीं होने दे रहा है। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस की टीम ने सभी भूमि स्वामियों से उनकी भूमि का कब्जा दिलवाया। भूमि स्वामियों ने समक्ष में दीवार खडी कर कब्जा किया। इस दौरान कलेक्टर सूर्यवंशी ने मौके पर उपस्थित होकर विवादित व्यक्ति से बात कर कब्जा दिलवाए जाने की कार्यवाही सम्पन्न करवाई। इसके अतिरिक्त मीड टाऊन कालोनी की दीवारें, बाउण्ड्रीवाल तोडने की शिकायत प्राप्त होने पर बाउण्ड्रीवाल बनवाने की कार्यवाही प्रारम्भ करवाई। कलेक्टर द्वारा किए गए इस कार्य की नागरिकों ने सराहना की है। इसी प्रकार जनसुनवाई में आए आवेदकों की सुनवाई करते हुए कलेक्टर सूर्यवंशी ने स्थानीय सूरजमल जैन कालोनी पहुंचकर जिन व्यक्तियों को अब तक प्लाट नहीं मिले हैं, उनके लिए एसडीएम तथा पटवारी से चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया।
Bharat24x7News Online: Latest News