रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट जिले में शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना सुरा जी गांव योजना के गौठान निर्मित किये गये है। वर्तमान जिले में 191 गौठान क्रियाशील है, जहां पर स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा वर्मी खाद बनाया जा रहा है। वर्मी खाद की विक्री से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है, साथ ही किसानों को जैविक खेती के लिए खाद भी उपलब्ध हो यहां है। किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करने एवं वर्मी खाद की बिक्री बढ़ाने के लिए कलेक्टर सक्ती नुपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार एवं उप संचालक कृषि सक्ती के मार्गदर्शन में सेवा सहकारी समिति में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 23 फरवरी से 6 मार्च तक सभी विकास खंड के समितियों में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में कृषि, उद्दान, मछली पालन, रेशम विभाग, सहकारिता, पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर कृषकों को जैविक खेती, एवं वर्मी खाद उठाव की की जानकारी दी जा रही है। प्रथम दिवस ग्राम घिवरा, खजुरानी, अड़भार, सकर्रा, खैरा, लवसरा, बघौद, कोटमी में शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर 165 क्वि. वर्मी खाद की बिक्री की गई। कृषकों का रुझान जैविक खेती की ओर बढ़ रहा है। किसान अब समझने लगे हैं कि रासायनिक खेती से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है राज्य में जैविक कृषि को बढ़ावा देने, ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर रोजगार के नवीन अवसर सृजित करने पशुपालन एवं पशु सुरक्षा को प्रोत्साहन के साथ-साथ पशुपालकों को आर्थिक लाभ प्रदान करने हेतु राज्य की महत्वकांक्षी सुराजी गाँव योजनांतर्गत गोधन न्याय योजना के तहत जिले में उत्पादित जैविक खाद तथा वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट इत्यादि को विक्रय तथा जैविक कृषि प्रचार-प्रसार के लिए विकासखण्डवार ग्रामों में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को जैजैपुर के भोथीडीह, कैथा, मालखरौदा के सोनादुला, बड़े पाडरमुड़ा, सक्ती के देवरमाल, बाराद्वार बस्ती, डभरा में पुटीडीह, बारापीपर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 27 फरवरी को जैजैपुर के झालरौंदा, हरदीडीह, मालखरौदा के बड़े सीपत, बेल्हाडीह, सक्ती के जर्वे, बाराद्वार, डभरा के कलमा, अमलडीहा, 28 फरवरी को जैजैपुर दतौद, किकिरदा, मालखरौदा के मुक्ता, मालखरौदा, सक्ती के सक्ती, असौंदा, डभरा के फरसवानी, चंद्रपुर, 1 मार्च को तुषार, देवारघाटा, मालखरौदा के फगुराम चरौंदा, सक्ती के पोरथा, सोठी, डभरा के रेड़ा, देवारघाटा, 2 मार्च को जैजैपुर के चिस्दा, नंदेली, मलखरौदा के पिरहीद, आमनदुला, सक्ती के नगरदा, किरारी, डभरा के डभरा, किरारी, 3 मार्च को जैजैपुर के दर्राभांठा, ओड़ेकरा, मालखरौदा के छपोरा, घोघरी, सक्ती के सकरेली, मसानियाखुर्द, डभरा के बड़ेकटेकोनी, कांसा जवाली और 6 मार्च को जैजैपुर के डोंगिया सेंदरी, मालखरौदा के देवगांव पीरदा, सक्ती के झूमरपारा, रगजा, डभरा के दर्री कवेली, सिरियागढ़ में शिविर का आयोजन किया जाएगा।