Breaking News

साथियों की गिरफ्तारी के बाद किन्नरों ने स्टेशन रोड थाने पर किया हंगामा

रतलाम

25/Apr/2024

ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम जिले के चिकलिया टोल नाके पर चार दिन पहले एक कार सवार से अवैध वसूली की मांग कर गाली गलौज और मारपीट करने के मामले में बिलपांक पुलिस ने बुधवार को किन्नर गोरी और मनीषा को रतलाम से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को स्टेशन रोड थाना ले जाया गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद उनके अन्य साथी भी पहुंचे और हंगामा करने लगे। इस पर पुलिस ने 9 अन्य किन्नरों को भी शांति भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इन 9 किन्नरों को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उधर अवैध वसूली मामले में गिरफ्तार किए गए। दोनों किन्नरों को जिला न्यायालय में पेश किया गया। इसी के साथ ही किन्नरों ने उनके खिलाफ लिखाई गई रिपोर्ट के विरोध में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को दो दिन पहले ज्ञापन सौप कर आरोप लगाया था कि उन्होंने कोई अवैध वसूली की मांग नहीं की है। जिस व्यक्ति ने रिपोर्ट लिखवाई है वह खुद उनसे रुपयों की मांग कर रहा था। इस पर एसपी ने जांच का आश्वसन दिया था। इसी दिन किन्नरों ने बिलपांक थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन किया था। इस मामले में पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एक दर्जन से अधिक किन्नरों के खिलाफ धारा 188 के तहत भी प्रकरण दर्ज किया है। बुधवार को किन्नरों की गिरफ्तारी को लेकर कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं हो इसलिए सतर्कता के बतौर टोल नाके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …