Breaking News

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जब्त- मतगणना के प्रत्येक राउंड की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कार्मिकों को दायित्व सोंपा-किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार करना एक जून की शाम 6:30 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित है

रतलाम

25/May/2024

कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माणविक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है आबकारी विभाग द्वारा 24 मई को वृत्त प्रभारी रतलाम पुष्पराज सिंह द्वारा सूचना प्राप्त होने पर  ग्राम बंजली के नंदलई फटे पर स्थित जेएमडी ढाबे में दबिश दी गई । दबिश में आरोपी जीतू पिता बद्रीलाल  के कब्जे 328 प्लेन पाव देशी मदिरा जब्त  कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कुल जप्त मदिरा  59.04 बल्क लीटर हो कर अनुमानित मूल्य 22 हजार 960 रू है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक अशोक दवेवन्दना अग्रवालचेतन वैदमिनाक्षी रेवाले व आरक्षक भगवति सोलंकीसन्तोष नेकाबनसिंह अहरेविक्टोरिया डामोरभावना खोड़ेवरुण चौहान  की सक्रिय भूमिका रही।  आबकारी अपराधों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। 

रतलाम

25/May/2024

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आगामी 4 जून को मतगणना कार्य शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में किया जाएगा। मतगणना स्थल पर स्थापित किए जाने वाले मीडिया सेंटर में मतगणना के प्रत्येक राउंड की जानकारी संबंधित सहायक रिटर्निग अधिकारी से प्राप्त करके जिला जनसंपर्क अधिकारी को तथा घोषणा के लिए उद्घोषक को उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम के निर्देश पर विभिन्न कार्मिकों को दायित्व सौपा गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण की जानकारी हेतु सहायक यंत्री जनपद पंचायत रतलाम छत्रसाल सिंह को उपरोक्त कार्य सौपा गया है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर के लिए सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी सोहनसिंह राठौड़, सैलाना के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोवर्धन मालवीय, जावरा के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलवंत नलवाया तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओमप्रकाश शर्मा को उपरोक्त दायित्व सौपा गया है। उपरोक्त सभी अधिकारियों के साथ सहयोगी कार्मिकों के रूप में उपयंत्री राहुल अहिरवार, सुहास पंडित, भजन शर्मा, मनीष कुल्हारे तथा वैभव हंसवार को नियुक्त किया गया है। मतगणना स्थल पर मोबाइल का प्रयोग प्रतिबंधित है, अतः कोई भी कार्मिक मतगणना स्थल पर मोबाइल लेकर उपस्थित नहीं होंगे। अपने प्रवेश पत्र फोटो पंजीयंक रतलाम को उपलब्ध करवाएंगे तथा 4 जून को प्रातः 6:00 बजे से मतगणना स्थल पर उपस्थित रहकर अपने कार्य दायित्व का निर्माण करेंगे।

रतलाम

25/May/2024

लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विगत 28 मार्च को जारी अधिसूचना के अनुसार आदर्श आचार संहिता के दौरान एक जून 2024 की शाम 6:30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करना पूर्णत: प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि आयोग की अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार के ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामलों के प्रदर्शन पर भी पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। उल्लेखनीय है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126क में यह प्रावधानित किया गया है कि कोई भी व्यक्तिकोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मत सर्वेक्षण के परिणाम का ऐसी अवधि के दौरानजो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचित की जाएप्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीति से प्रसार भी नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति इस प्रावधान का उल्लंघन करेगातो वह ऐसी अवधि के कारावास सेजो दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों सेदण्डनीय होगा।

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …